VARANASI

कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल के खिलाफ टाउन हॉल मैदान में शुक्रवार को गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मणिंद्र मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया। मणींद्र मिश्रा ने कहा जब से केंद्र सरकार भाजपा केंद्र सरकार में आई है। चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा जा रहा है। कहीं ईवीएम की गड़बड़ी तो कहीं जोर-जबरदस्ती और विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। कहा कि कर्नाटक में गठबंधन के बाद सर्वाधिक सीट के साथ बहुमत के आंकड़े होने के बाद भी कांग्रेस को सरकार बनाने नहीं बुलाया गया। सेवादल के शहर मुख्य संगठक प्रभात वर्मा ने कहा केंद्र सरकार जिस तरह से असंवैधानिक तरीके से तमाम राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से गुंडागर्दी और खरीद-फरोख्त पर आमादा है उससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है। धरना में संजय चौबे, शालिनी यादव, पुनम कुंडू, श्वेता राय, विनय राय, वीरेंद्र कपूर, प्रमोद श्रीवास्तव, जेपी तिवारी, प्रभात वर्मा, मनोज वर्मा, अभिषेक चौरसिया आदि उपस्थित रहे। संचालन दुर्गा प्रसाद गुप्ता व धन्यवाद जितेंद्र सेठ ने ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive