KANPUR: सीएसजेएम यूनीवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में कुछ अहम डिसीजन लिए गए है. वीसी प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि इन फैसलों में सबसे अहम कैंपस में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए कांस्टीट्यूशन बनाने की बात शामिल है. कांस्टीट्यूशन बनाकर गवर्नर के पास भेजा जाएगा. कांस्टीट्यूशन में लिंगदोह कमेटी की रिकमेंडशंस को पूरी तवज्जो दी जाएगी.


मीटिंग में कुछ अहम डिसीजन लिए गए

सीएसजेएम यूनीवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में कुछ अहम डिसीजन लिए गए हैैं। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि इन फैसलों में सबसे अहम कैंपस में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए कांस्टीट्यूशन बनाने की बात शामिल है। कांस्टीट्यूशन बनाकर गवर्नर के पास भेजा जाएगा। कांस्टीट्यूशन में लिंगदोह कमेटी की रिकमेंडशंस  को पूरी तवज्जो दी जाएगी।लेट फीस पर आर्डिनेंसइसी के साथ साथ अब स्टूडेंट की डिग्र्री में कॉलेज का नाम भी लिखा होगा। इस पर सहमति बन गयी है। फीस की लेट लतीफी पर भी यूनीवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कडक़ रुख अपना लिया है। इस संबंध में आर्डिनेंस बनाने पर कमेटी ने सहमति दे दी है। लेट एग्जामिनेशन फार्म या फीस जमा करने पर लेट पेमेंट देना होगा।

Posted By: Inextlive