Patna: बरसात में तीन चीजें आपको आसानी से दिख जाएंगी. टर्र-टर्र करता हुआ मेढक सांप और तीसरा नगर निगम स्टाफ. पहले दोनों तो मौसमी कारणों से अपने-अपने बिल से बाहर निकल आते हैं लेकिन निगम के स्टाफ इस वक्त शहर के किन-किन नालों की मरम्मत या सफाई करनी है इस काम में जुट जाते हैं. मानो बरसात आते ही मेढक की तरह निगम भी टर्र-टर्र करने लगता है.


फिर रुलाएगा वही नाला
पटनाइट्स को यह भी पता नहीं चल पाता है कि नाले की उड़ाही या मरम्मत का काम ठीक से हो भी पाया है या नहीं। अभी हालत ऐसी है कि शहर के अधिकांश एरिया में नाला मरम्मत करने के नाम पर सड़क को खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए हैं। लिहाजा इस बरसात में हर एरिया फिर डूबेगा। मानसूनी बरसात शुरू हो चुकी है। आई नेक्स्ट ने निगम के दावों का हाल लेने के लिए जब सड़कों का जायजा लिया तो कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं। एक तरफ नाला का निर्माण चल रहा है, तो दूसरी ओर सड़क की मरम्मत। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। क्योंकि अधिकांश एरिया में नाला निर्माण के नाम पर सड़क को गड्ढा कर छोड़ दिया गया है। पिछली बारिश में परेशानी झेल चुके नेहरू नगर के निवासी इस बार भी मुसीबत में फंसने वाले हैं, क्योंकि जिस नाले ने पिछली बारिश में रुलाया वही इस बारिश में भी तड़पाने वाला है। इस एरिया में नाले का निर्माण तो शुरू किया गया लेकिन दो दिन के बाद बंद कर दिया गया है। एक दर्जन से अधिक अपार्टमेंट और सैकड़ों घर के लोग इस तरह नाला और सड़क के निर्माण से काफी परेशान हैं।डूबेगा ही नहीं जान भी जाएगी


खेतान मार्केट के सामने वाली सड़क जो बिरला मंदिर की ओर जाती है। उसकी हालत काफी खराब है। वहां दोनों तरफ नाला का निर्माण करना है, लेकिन अभी एक तरफ ही खुदाई हुई है। लोगों की परेशानी है कि अगर इस बारिश में यह खुला रह गया तो लोगों की जान भी जा सकती है। ऐसी कई प्राब्लम से जूझ रहे पटनाइट्स के सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। काम अपने रफ्तार से चल रहा है, जबकि इस तरह के काम बरसात से पहले ही हो जाना चाहिए। अगर एक दिन भी जमकर बारिश हुई तो सारा काम रुक जाएगा। सारे गड्ढे पानी से भर जाएंगे। इसके बाद आप निगम कर्मी के पीछे रहेंगे लेकिन उनका पता नहीं चल पाएगा। महीने भर से एक ही परेशानी

पिछले बीस दिनों से डाकबंगला चौराहा पर, सात दिनों से स्टेशन गोलंबर और फिर दस दिनों से न्यू मार्केट एरिया में बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं। इस वजह से तीनों जगहों पर ट्रैफिक भारी परेशानी से जूझ रही है। दरअसल सप्लाई वाटर का पाइप फट जाने से डाकबंगला चौराहा पर नाला निर्माण के बाद फिर से वाटर बोर्ड अपनी पाइप की मरम्मत करने के लिए गड्ढा खोदा था, जिसे निगम ने ढंक दिया है। लेकिन जंक्शन गोलंबर पर तो हद हो गयी, क्योंकि यहां पर नाला की तलाशी करने के लिए निगम की ओर से सड़क को काट कर काफी बड़ा गड्ढा कर दिया गया है। लेकिन अब तक नाला का कोई सिरा यहां नहीं दिखा है। न्यू मार्केट एरिया के बड़े गड्ढे को अब तक भरा नहीं गया है। क्योंकि वाटर बोर्ड ने टेक्निकल फॉल्ट को तो दूर कर दिया है, लेकिन निगम की नजर अब तक इस पर नहीं पड़ी है। नतीजा लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। नेहरू नगर आधा किलोमीटर खोद डाला नेहरू नगर एरिया में आधा किलोमीटर ही नाला ढंका है, जो सड़क से काफी ऊंचा है। इसमें सड़क का पानी नहीं जा पाता है। इसके अलावा वन विभाग से आगे का नाला खुला हुआ है। यह पूरी तरह से जाम है। वहीं पाटलिपुत्रा थाना तक नाला का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। दिव्य ज्योति, दयानंद कांप्लेक्स, वीनस कांप्लेक्स, शांति कांप्लेक्स, प्राची अशोक, ग्राउंड नेहरू आदि दर्जन से ऊपर अपार्टमेंट हैं। इसमें ग्राउंड नेहरू अपार्टमेंट के पास सड़क की हालत काफी खराब है। यहां पर मुख्यमंत्री सड़क योजना से निर्माण होना है।
दो दिन के बाद नाले का निर्माण रुक गया। सड़क खोद दी गई है। मरम्मत कब तक होगी पता नहीं है। पिछली बार जैसी परेशानी होने वाली है। इस एरिया पर किसी का ध्यान नहीं है। अशोक, लोकल रेसिडेंट। बरसात में इस बार इस सड़क से निकलने में परेशानी आएगी। न तो नाला की सफाई हुई और न ही सड़क ठीक हो पाई। किसी भी रात अगर तेज बारिश हुई तो फिर भगवान ही बचाएं। मो। सामी, लोकल रेसिडेंट। नाला निर्माण की पूरी जानकारी नहीं है। सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना से बन रही है। पिछली बार भी इस एरिया में जलजमाव हुआ था। अगर काम पूरा नहीं हुआ तो परेशानी बढ़ जाएगी।संजीव कुमार वार्ड काउंसलर बिरला मंदिर रोडबारिश के नाम से ही डरते हैं
बारिश में हर कोई इस सड़क को देखने आता है। क्योंकि यहां पर कमर भर पानी जमा रहता है। इस बार पानी की समस्या न आए, इसको लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से इस एरिया में नाला का निर्माण किया जा रहा है। दोनों तरफ नाला का निर्माण होना है। साथ ही सत्तर चेंबर भी बनना है। लेकिन अब तक सिर्फ एक तरफ ही नाला की खुदाई हो पायी है। खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, कुप्पेपाड़ा होलसेल मार्केट, जेपी मार्केट सहित साढ़े तीन सौ से अधिक शॉप वाले बारिश के नाम से ही डरते हैं। अगर बारिश शुरू हो जाती है तो हर दिन बिरला मंदिर रोड में एक बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण को लेकर नाला तो खोल दिया गया है। लेकिन उसे अब तक ढंका नहीं गया है। मो। इसराफ, लोकल रेसिडेंट। यह सोचने की बात है कि आप नाला का निर्माण लोगों को प्रॉब्लम से बचाने के लिए कर रहे हैं या फिर उसी में डुबाने वाले हैं। हालात बता रहे हैं कि इस बार भी जलजमाव होना तय है। भोला प्रसाद, लोकल रेसिडेंट। थोड़ा लेट जरूर शुरू हुआ है लेकिन काम में तेजी है। फौरन नाला को दूसरे नाले से जोड़ दिया जाएगा। इस एरिया के लोगों को इस बार जलजमाव की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।नीतीन नवीन, एमएलए डाकबंगला चौराहाबारिश तय करेगी हाल डाकबंगला चौराहा सिटी का हार्ट है। यहां हर दिन कई-कई बार वीवीआईपी से लेकर आम पब्लिक का आना जाना लगा रहता है। हर बरसात में डाकबंगला चौराहा डूबेगा या नहीं यह तो मानसून आने के बाद ही पता चल पाता है, लेकिन जलजमाव की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए निगम की ओर से नाला की खुदाई कर सीवरेज के पार्ट को एसपी वर्मा नाला से हटाकर बाकरगंज नाला में कनेक्ट कर दिया गया है। इस दौरान सप्लाई वाटर की पाइप कट जाने से परेशानी बढ़ गई। दुबारा खुदाई हुई और फिर से नाला को ढंका गया है। डाकबंगला पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है। पिछले कई दिनों से खुदाई होने के बाद अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है। इस कंडीशन में बारिश आ जाए तो हालात बिगड़ सकते हैं। जय किशोर एक तरफ नाला पूरा हुआ नहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। इससे परेशानी बढऩे वाली है। खासकर गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़क पर परेशानी और बढ़ेगी। बैजू रजक नाला की खुदाई से परेशानी तो है, लेकिन शुक्र है कि बरसात से पहले लोगों की जान बच गई। मगर रोड का काम पूरा नहीं हो पाया है। अगर फौरन नहीं हुआ तो परेशानी और भी बढऩे वाली है। विनय कुमार पप्पू, वार्ड काउंसलर। जंक्शन गोलंबरफिलहाल परेशानी रहेगी बरकरार जंक्शन गोलंबर और स्टेशन एरिया में जलजमाव की प्राब्लम को दूर करने के लिए अचानक निगम ने गोलंबर के पास बड़ा गड्ढा किया है। दलील दी है कि उस एरिया की पाइप की खोज की जा रही है, जो फिलहाल मिल चुकी है। अब यहां पर मैनहोल बनेगा। फिर पाइप को तोड़ कर नई पाइप का निर्माण किया जाएगा। लेकिन इस दौरान अगर बारिश आती है तो फिर महीनों तक चलने वाले इस काम को कहीं बरसात भर इंतजार न करना पड़े। फिलहाल न्यू मार्केट और पटना जंक्शन की ट्रैफिक इस वजह से 24 घंटे परेशानी से गुजर रही है।समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस नाले की तलाश निगम कर रहा है। ट्रैफिक को भारी परेशानी हो रही है। गड्ढा छोटा नहीं, अगर कोई हादसा होता है तो कौन होगा जिम्मेवार। बिरजू शर्मा अगर गर्मी के दिनों में इसकी खुदाई हुई होती तो अब तक मामला क्लीयर हो जाता। आनन-फानन में चौराहों के पानी की याद आयी और इतनी बड़ी खुदाई कर दी गयी है। ब्रजेश सिंह पिछले साल से ही इस एरिया के सीवरेज का पता लगाने के लिए खुदाई हो रही है। गोलंबर के पास इसका पता चला है। 15 दिनों के भीतर इसको कंप्लीट कर लिया जाएगा। इससे जंक्शन एरिया में जलजमाव नहीं होगा। शशांक शेखर, निगम ऑफिसरshashi.raman@inext.co.in

Posted By: Inextlive