Jamshedpur : पार्लियामेंट्री इलेक्शन की कवायद शुरू हो गई है. वोटर लिस्ट का फाइनल पŽिलकेशन भी हो चुका है. डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि फोटो युक्त इलेक्ट्रोल रोल का काम सही ढंग से किया गया है


वोटर आईडी में प्रॉŽलम होने पर BLO  से करें कांटेक्ट
 पार्लियामेंट्री इलेक्शन की कवायद शुरू हो गई है। वोटर लिस्ट का फाइनल पŽिलकेशन भी हो चुका है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि फोटो युक्त इलेक्ट्रोल रोल का काम सही ढंग से किया गया है, इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट से इस आधार पर काट दिया गया है कि इलेक्ट्रोल रोल में उनकी फोटो नहीं थी या बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के फिजिकल वेरीफिकेशन के दौरान वे घर पर नहीं मिले या फिर उनका एड्रेस चेंज हो गया था। अब ऐसे लोगों को प्रॉŽलम हो रही है।

BLO को दें application
जिन्हें जानकारी है वे तो ऑफिस का चक्कर लगाकर अपना काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वे परेशान हैं। हालांकि, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। वोटर लिस्ट में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए फॉर्म बीएलओ के पास जमा कराया जा सकता है। इसकी जानकारी एमएनएसी, जेएनएसी, Žलॉक ऑफिस, नगरपालिका से ली जा सकती है।

Website से भी कर सकते हैं apply
अगर आपको बीएलओ के बारे में कोई जानकारी नहीं है या किस तरह काम करना है यह नहीं पता है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप नेट सेवी हैं तो आपके लिए एक इजी ऑप्शन भी अवेलेबल है। इसके लिए आपको jharkhand.gov.in/ceo पर जाकर अपने कम्प्लेन की डिटेल देनी होगी। इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको पूरे प्रोसिजर से अवगत करा दिया जाएगा।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive