RANCHI : बकाए बिल का पेमेंट नहीं होने से परेशान ठेकेदार तरुण हाजरा 40 ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फ्राइडे की मॉर्निंग चुटिया थाना एरिया के सीता कंपाउंड स्थित एक लीची के पेड़ से लटकी हालत में उनकी बॉडी मिली. इधर मृतक ठेकेदार तरुण हाजरा की वाइफ मोनिका ने हाजरा ने चुटिया थाना में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें भारत पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर मानस कुमार सरकार को आरोपी बनाया गया है.


मिले दो सुसाइडल नोटपुलिस ने तरुण के कमरे में दो सुसाइडल नोट बरामद किए हैैं। एक सुसाइडल नोट भारत पेट्रोलियम के जीएम और दूसरा चुटिया थानेदार के नाम से लिखा गया है। सुसाइडल नोट में जो लिखा है उसके मुताबिक, भारत पेट्रोलियम के चीफ इंजीनियर मानस कुमार सरकार के ऑर्डर पर तरुण ने चतरा के अलावा कई डिस्ट्रिक्ट में ठेकेदारी का काम किया था। लेकिन, काम पूरा होने के बाद भी बिल का पेमेंट नहीं किया जा रहा था। यह बिल करीब 35 लाख रुपए का था। जब भी पेमेंट के लिए चीफ इंजीनियर से गुहार लगाते थे, वे इसे टाल जाते थे।

नहीं थे कमरे में
तरुण बेसिकली कोलकाता (हावड़ा) के रहनेवाले थे। मोनिका ने बताया कि वेडनसडे की नाइट वे अपने रूम में बिल वगैरह का काम कर रहे थे। रात ज्यादा होने के बाद उन्होंने फैमिली मेंबर्स को सो जाने को कहा। सुबह जब नींद खुली, तो वे अपने कमरे में नहीं थे। इसके बाद हम लोगों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया। इस बीच मकान के ओनर ने बताया कि तरुण की बॉडी पेड़ से लटकी हुई है। जब बॉडी को पेड़ से उतारा गया, तो उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Posted By: Inextlive