Allahabad: सिटी के रिनाउंड कांट्रैक्टर राजीव गुप्ता की थर्सडे लेट इवीनिंग गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस लाइंस के ठीक सामने घटना को अंजाम देकर पल्सर सवार बदमाश भाग निकले. समाचार लिखे जाने के समय तक मर्डर के कारणों का पता नहीं चल सका था. वैसे फैमिली मेम्बर्स को शक है के जेल में बंद छोटा राजन के गुर्गे ने यह हत्या कराई है. यह शक इसलिए भी जताया जा रहा है क्योंकि उसने करीब छह महीने पहले श्री गुप्ता से गुंडा टैक्स के रूप में पांच करोड़ रुपए की मांग की थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

स्विफ्ट से निकले थे घर से

श्री गुप्ता सिटी के राजापुर एरिया के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा दो बेटे अभिषेक और अम्बुज हैं। अभिषेक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। श्री गुप्ता तीन भाई थे। उनका नाम बड़े कांट्रैक्टर्स में लिया जाता था। परिवारवालों के अनुसार थर्सडे नाइट आठ बजे के करीब वह आनंद हॉस्पिटल की तरफ जाने के लिए घर से स्विफ्ट से निकले थे। रास्ते में उन्हें एक फ्रेंड की कॉल आई तो वह पुलिस लाइंस के सामने रुक गए और अपनी साइड का शीशा थोड़ा  नीचे करके किसी से बात करने लगे। इस दौरान पल्सर से पहुंचे बदमाशों ने शीशे के भीतर असलहा डाला और फायर कर दिया। सिर पर गोली लगने के चलते आन द स्पॉट उन्होंने दम तोड़ दिया।

Friend  ने की पहचान

बदमाशों के जाने के कुछ ही देर बाद श्री गुप्ता को कॉल करने वाले उनके फ्रेंड स्पॉट पर पहुंचे तो वहां का सीन देखकर दंग रह गए। उन्होंने श्री गुप्ता की पहचान की और उनके परिवारवालों को सूचना दी। तब तक स्पॉट पर काफी संख्या में लोग जमा हो चुके थे। पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला तो उसने बॉडी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दी। एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे श्री गुप्ता के फैमिली मेम्बर्स ने बताया कि करीब छह महीने पहले छोटा राजन गिरोह से जुड़े एक सदस्य के करीब नीरज वाल्मिकी ने श्री गुप्ता ने गुंडा टैक्स मांगा था। रंगदारी जेल से ही मांगी गई थी। डराने के लिए श्री गुप्ता पर बम से हमला भी किया गया था। इस मामले में श्री गुप्ता ने नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। इसी के आधार पर परिवारवाले आशंका जता रहे थे कि उस घटना से आज की घटना के तार जुड़े हुए हो सकते हैं। पुलिस देर रात तक कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी।

Posted By: Inextlive