-उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय में बनाया कंट्रोल रूम

-सदर तहसील में भी शुरू हुआ कंट्रोल रूम

:

लोकसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने लिए शराब या कैश बांटा तो प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रत्याशियों पर सख्ती के लिए आयोग के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर पर कंट्रोल रूम के नंबर पर किसी भी समय कॉल करके समस्या या शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

टोल फ्री नंबर भी किया जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने थर्सडे को निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कन्ट्रोल रूम कार्यालय उप नियन्त्रण नागरिक सुरक्षा संगठन कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया. कंट्रोल रूम के फोन नंम्बर 0581-2427011, 0581-2427016, 0581-2427017, 0581-2427018 तथा टोल फ्री नंम्बर 1800-180 -3693 है. डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव संबंधी किसी भी समस्या के लिए शिकायत कंट्रोल रूम के नम्बर पर कर सकते हैं.

सदर तहसील में भी बना कंट्रोल रूम

एसडीएम सदर ने एक कन्ट्रोल रूम तहसील सदर में बनवाया है. उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में चुनाव संबंधी समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0581-2510385 तथा मोबाइल नम्बर 9808220455 पर लोग कॉल कर सकते हैं.

प्रत्याशियों पर कसेगा शिकंजा

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला थमने के साथ ही प्रत्याशियों ने वोटर्स को लुभाने के लिए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. शराब और कैश के साथ ही किसी अन्य तरह से प्रत्याशी वोटर्स को अपने पक्ष में वोट करने के लिए दवाब न बना सकें इसके लिए आयोग के सख्त निर्देश है. कोई भी वोटर या अन्य लोग कंट्रोल रूम के नंबर पर इस तरह की शिकायतें कर सकते हैं, जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. मामला सही पाए जाने पर प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Posted By: Radhika Lala