Meerut: हाथों में मेडल और डिग्री आंखों में चमक लिए सैंकड़ों स्टूडेंटस के सपने मंगलवार को पूरे हुए. मौका था लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह का. जिसमें डिग्री लेकर स्टूडेंटस ने एक नई जिंदगी की शुरूआत की.


ऐसे मिली डिग्रीदीक्षांत समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि कमिश्नर मेरठ मंडल मंजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि डीआईजी के.सत्यनारायण, सीसीएस यूनिवर्सिटी वीसी वीसी गोयल ने दीप प्रज्जवलित करके की। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा। प्रदीप भारती ने वार्षिक प्रतिवेदन की उदघोषणा की। जिसके बाद एमडी एमएस के 54 स्टूडेंटस को डिप्लोमा, जबकि एमबीबीएस के 100 छात्रों को डिग्री दी गई। डिग्री देने के बाद डा। प्रदीप भारती ने एमबीबीएस के छात्रों को हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाई। टॉपर्स का जवाब नहीं डिग्री के बाद पदक व प्रमाण पत्र पाने वाले स्टूडेंटस को मंच पर बुलाया गया। जिसमें इस साल विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण स्टूडेंटस को 40 गोल्ड मेडल व 69 प्रमाण पत्र और 4 चल वैजंती प्रदान किए गए।


फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट 2 में नेहा शर्मा को चार गोल्ड मेडल व दो प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा प्रथम स्थान पर रहने वाली डा। नेहा शर्मा को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल और डा। एसके गोयल मैमोरियल गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली अंकिता सिंघल को चार गोल्ड मेडल व 3 प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही सौभाग्यमति देवी त्यागी मेडल भी प्रदान किया गया।

फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट 1 में नीना सिक्का को दो गोल्ड मेडल व 6 प्रमाण पत्र दिए गए, वह प्रथम स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर रही अमरीन फातिमा को दो प्रमाण पत्र दिए गए। एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल में दिव्या सरीन सबसे अधिक गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा रही। दिव्या को 5 गोल्ड मेडल व 7 प्रमाण पत्र मिले। एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में गरिमा शर्मा को 4 गोल्ड मेडल व 6 प्रमाण पत्र मिले वह पहले स्थान पर रही। मोस्ट चीयरफुल ब्वाय के लिए सौरभ सिंह को डा। दिनेश जोहरी चल वैजंती व मोस्ट चीयरफुल गर्ल के लिए मिशा पांडे को डा। उषा शर्मा चल वैजंती अवार्ड से नवाजा गया। जबकि फिजियोलोजी में गरिमा शर्मा, बायोकैमिस्ट्री में अंशुल सिंह, दीप शिखा राजपाल, पायल सिंह, माइक्रोबायोलोजी में आसमा अनीश, दिव्या सरीन, फार्माक्लोजी में दिव्या सरीन, फोरेंसिक मेडिसिन में अनिका कृष्णा अत्री, दीपिका सिंह, दिव्या सरीन, राकेश कुमार, रूचि कुमारी, शालिनी गोयल, आसमा अनीस ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम के आयोजन में डा। प्रदीप भारती, डा। गौरव गुप्ता, डा। विरेन्द्र कुमार का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डा। सीमा जैन ने किया। जबकि डा। आरपी शर्मा, डा। सीपी सिंह, डा। सुभाष सिंह, डा। कपिल, डा। धर्मवीर, डा। जायसवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive