patna@inext.co.in

PATNA : पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 मई को होगा. इसमें सत्र 2016-18 के लगभग 1800 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. मुख्य अतिथि के लिए कई नामचीन हस्तियों से संपर्क किया जा रहा है. कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड है.

42 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड

पटना यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्ति 14 मई तक स्वीकार की जाएगी. 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. इनमें 31 छात्राएं और 11 छात्र हैं. मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इनमें छह छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. सोशल साइंस के 15 गोल्ड मेडल में छात्र चार ही अपने नाम कर सके हैं. विज्ञान संकाय में भी बेटियों ने बाजी मारी है. 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. कॉमर्स में एक गोल्ड मेडल छात्र व एक छात्रा ने अपने नाम किया है. फैकल्टी ऑफ लॉ तथा फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का गोल्ड मेडल भी छात्राओं की झोली में ही गया है. सत्र 2015-17 में 39 गोल्ड मेडल में 24 छात्राओं ने अपने नाम किया था. पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 कैरेट सोने के 'गोल्ड मेडल' के लिए पूर्ववर्ती छात्रों से अनुदान के लिए आह्वान किया था. कई विषयों में 'गोल्ड' मेडल देने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने संपर्क भी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अगले साल से अधिसंख्य छात्रों को 22 कैरेट सोने का गोल्ड मेडल मिले इसके लिए प्रयास जारी हैं.

Posted By: Manish Kumar