Dehradun : समरवैली स्कूल में ऑर्गेनाइज 7 ए साइड अंडर 15 फुटबॉल टूर्नामेंट में सैटरडे को कर्नल ब्रॉउन और आइपीएस के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें टाइब्रेकर में कर्नल ब्रॉउन स्कूल ने 5-3 से टूर्नामेंट जीत का खिताब अपने नाम किया.


बराबर की रही टक्करनिर्धारित समय तक दोनों टीम की ओर से एक-एक गोल हुआ, जिससे मुकाबला ड्रा रहा। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए टाइब्रेकर में पेनल्टी शूटआउट हुआ। इसमें कर्नल ब्रॉउन स्कूल ने 5-3 के अंतर से फाइनल मैच जीत लिया। मैच में कर्नल ब्रॉउन के गौरव देशवाल ने 42 वें मिनट में गोल किया, जबकि आइपीएस के अनूप चौधरी ने 49 वें मिनट में गोल किए। वहीं पेनल्टी शूटआउट में कर्नल ब्रॉउन के लिए शरण सिंह, रजत सिंह, विदांत और गौरव ने गोल दागे जबकि आइपीएस के लिए रोशन और बिट्ट ने गोल किया।रोशन बना बेस्ट प्लेयर
आइपीएस के प्लेयर रोशन ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल किए, जिसकी वजह से उन्हें बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। जबकि बेस्ट गोल कीपर का प्राइज अर्चित हुड्डा को मिला। फाइनल में बतौर चीफ गेस्ट समरवैली स्कूल के एजुकेशनल डायरेक्टर ओपी ओनियाल ने विनर व रनरअप टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समरवैली के प्रिंसिपल जसविंदर सिंह , मनजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, मुकेश जुगराण, सुदीप जुगराण, वीएस रावत आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive