- सफाई कर्मियों की बेहतर भविष्य के लिए उठाया जा रहा कदम

- महिलाओं को उनके घरों में ही प्रारंभिक शिक्षा देने की तैयारी

abhishekmishra@inext.co.in

LUCKNOW: नगर निगम की ओर से अब सफाई कर्मियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां सफाई कर्मियों की काउंसिलिंग की जाएगी, वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चों और पत्नियों को भी शिक्षित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएंगे। इस बाबत प्लानिंग तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा।

घरों में शिक्षा

निगम की ओर से जो प्लानिंग तैयार की जा रही है, उससे साफ है कि सफाई कर्मियों की पत्नियों को उनके घरों में ही प्रारंभिक शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी। जबकि ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें शिक्षित करने के लिए निगम के स्कूलों में भेजा जाएगा। जिससे सफाई कर्मियों का बच्चा शिक्षित हो सके और अपने बेहतर कल की दिशा में कदम आगे बढ़ा सके।

सफाई कर्मियों की काउंसिलिंग

इस कदम को उठाने से पहले सफाई कर्मियों की काउंसिलिंग भी की जाएगी। उन्हें एक तरफ तो अनुशासनात्मक व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ उनके मन में इस बात की भी अलख जगाई जाएगी कि वे लोग खुद आगे आकर अपने बच्चों और पत्नी को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। मेयर, नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त खुद सफाई कर्मियों की काउंसिलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिससे बेहतर परिणाम सामने आ सके।

स्कूलों का स्टॉफ

इस समय शहर में निगम के पांच के करीब स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों के स्टॉफ की मदद से सफाई कर्मियों की पत्नियों को शिक्षित बनाया जाएगा। उन्हें प्रारंभिक शिक्षा देने के साथ-साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम भी बनाया जाएगा।

मलिन बस्तियों में भी फोकस

निगम की ओर से मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को भी शिक्षित करने की दिशा में प्लानिंग की जा रही है। हालांकि सबसे पहले सफाई कर्मियों को लेकर कदम उठाया जाएगा। इसके बाद मलिन बस्तियों में भी शिक्षा का उजियारा करने के लिए कवायद शुरू की जाएगी।

वर्जन

हमारा प्रयास यही है कि सफाई कर्मियों के बच्चे बेहतर भविष्य हासिल कर सकें। इसके साथ ही उनकी पत्नियां भी शिक्षित होकर बेहतर कल की तरफ कदम आगे बढ़ाए। इस दिशा में प्लानिंग शुरू कर दी गई है, जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा।

संयुक्ता भाटिया, मेयर

वर्जन

सफाई कर्मियों की बेहतरी के लिए ही यह कदम उठाया जा रहा है। सफाई कर्मियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। उनकी पत्नियों को भी शिक्षित किया जाएगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive