1990 का चारा घोटाला तो आप सभी को याद ही होगा. लालू यादव ने कथित तौर पर 1000 करोड़ रूपयों का चारा डकार लिया था और इसके लिये वे जेल भी हो आये थे.


एक फेमस मिठाई वाले की एक फेमस प्रमोशनल टैग लाइन है- “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नही”. अब अगर इस लाइनों को करप्शन के संदर्भ में देखें तो पाएंगे कि इंग्लिश के हर अल्फाबेट के नाम पर कोई न कोई न कोई स्कैंडल जरूर है. A for Adarshमुम्बई का आदर्श घोटाला जिसने बेचारे महाराष्ट्र के सीएम को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. B for Bofors तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. सरकार तो कई और साथ में सालों की बनाई इमेज भी धुल गई. C for CWG कामनवेल्थ गेम्स के दौरान सारी दुनिया के सामने हुई इंडिया की बेज्जती को आप शायद आज भी नहीं भूल पाये होंगे. घोटालों के मुख्य आरोपी सुरेश कलमाड़ी इस दौरान तिहाड़ की सलाखे गिनने में लगे हैं. D for Devas


इस घोटाले के बारे में आप शायद ज्यादा नहीं जानते होंगे. दरअसल ये बड़े लोगों की बड़ी बाते हैं जो कुछ कम समझ में आती हैं. आप बस इतना जान लीजिये कि यह लगभग 2 लाख करोड़ (20000000000000) रूपयों का घोटाला है जो कि इसरो की स्पेक्ट्रम बैंड डील के दौरान हुआ है. E for EMAAR-MGF

Andhra Pradesh Industrial Infrastructure Corporation नें EMAAR-MGF के लिये हैदराबाद में मार्केट रेट से काफी कम में लैंड एक्वीजिशन कर लिया. यह EMAAR-MGF कंपनी CWG घोटाले में शामिल. है न ये छुपी रूस्तम? F for Fodder फाडर स्कैम यानि 1990 का चारा घोटाला तो आप सभी को (शायद गाय बैलों को भी) याद ही होजा. लालू यादव ने कथित तौर पर 1000 करोड़ रूपयों का चारा डकार लिया था और इसके लिये वे जेल भी हो आये थे.G for Gegong’s scam on PDSअरूणाचल प्रदेश के फार्मर सीएम जियांग अपांग को 2010 में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में 1000 करोड़ के घपले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. H for Hawalaहवाला कांड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. 1990 में उजागर हुए इस घोटाले में आडवानी का नाम भी आया था. उनके अलावा V. C. Shukla, P. Shiv Shankar, Sharad Yadav, Balram Jakhar और Madan Lal Khurana का नाम भी आया था जिन्हें बाद में सबूत के अभाव में निदोष बता दिया गया था. I for Indian Premier Leagueआईपीएल में करोड़ों रूपयों के कारोबार पर ललित मोदी को कटघरे में खड़ा किया गया था. J for JMM

1993 में प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहाराव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के मेंबर्स को कान्फीडेंस मोशन के वक्त कथित तौर पर ब्राइब पे की थी. K for Kodaझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर 4 हजार करोड़ की संपत्ति रखने का आरोप सामने आया. इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने इस स्कैम में कोड़ा से गहरी पूछताछ की है. L for Life Insurance Corporation of Indiaइंडिपेंडेन्ट इंडिया का यह पहला मेजर स्कैम था. इसमें फाइनेस मिनिस्टर कृष्नामचारी को इस्तीफा देना पड़ गया था. M for Mehta Scam स्टाक इक्टेन्ज के इस हाई प्रोफाइल घोटाले के बारे में शायद आप सभी जानते होंगे. मेहता पर 72 क्रिमिनल केसेस लगे और आखिर में 2002 में हर्सद मेहता की मौत हो गई. N for Nepotismडीएमके चीफ करूनानिधि की बेटी और रिलेटिव दयानिधि मारन जेल में है और उनका करप्शन सारी दुनिया के सामने है. O for Oil for Food scam विदेश मंत्री के नटवर सिंह और उनके पुत्र ने Oil for Food प्रोग्राम में फायदा उठाया था.P for Pawar शरद पवार हमेशा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं.  P अल्फाबेट का Palmolein Oil Import Scam भी मीडिया में छाया रहा. Q for Quattrocchiओट्टावियो क्वात्रोच्ची को बोफोर्स स्कैंडल के लिये ब्राइब पे करने का दोषी बनाया गया मगर बाद में उन्हे बरी कर दिया गया.
R for Ramalinga Raju and Satyam Scam सत्यम कम्प्यूटर्स के इस घोटाले ने 2009 में आईटी सेक्टर में खलबली मचा दी थी. हजारों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. S for Sukh Ram1991 में सेंट्रल मिनिस्टर सुखराम को भ्रस्टाचार का दोषी पाया गया और उनकी 3.6 करोड़ की प्रापर्टी सील कर दी गई. S अल्फाबेट से ही स्विस बैंक भी शुरू होता है. T for Two G Scam and A Raja 1.76 लाख करोड़ के इस स्कैम ने यूपीए गवर्नमेंट की नींदे उड़ा रखी हैं. T से ही तेलगी स्कैम को भी याद कर लीजिये. U for UP food grain scandal & Urea Scam 3500 करोड़ रूपयों का अनाज जो गरीबों के लिये आया था ओपेन मार्केट में बेंच दिया गया. V for Votes in lieu of cashमाना जाता है 2008 में सरकार ने कान्फीडेंस मोसन लाने के लिये सांसदों को कैश देकर खरीदा था. W for Wagers and Bets 1990 का क्रिकेट मैच फिक्सिंग से लेकर आज तक गैम्बलिंग और फिक्सिंग के कई सारे केसेज सामने आ चुके हैं.X for X-ray scam Mumbaiमुम्बई मे 17,000 किलो एक्स रे फिल्म्स को स्क्रैप में बेंच दिया गया था. Y for Yedurappa
भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने में लगी भाजपा के लिये उसके ही एक मुख्यमंत्री येदुरप्पा मुश्किल बन गए. उन पर आये दिन घोटालों के आरोप लगे और आखिर में इस्तीफा देना पड़ा. Z for Zillions of Indian money which went outside India स्विस बैंक में इंडिया का अकूत धन भरा है और इसे सरकारी तंत्र देश में लाने में आनाकानी कर रहा है. इस धन का पता लगाने और उसे वापस लाने से शायद इतने सारे घोटालों से देश को हुई क्षति की भरपाई हो पाये.    

Posted By: Divyanshu Bhard