BAREILLY

: बरेली कॉलेज के बाद भ्रष्टाचार के मामले में फंसा बहेड़ी का गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज जांच समिति को जांच से जुड़े दस्तावेज और सूचनाएं देने से कतरा रहा है। जांच समिति ने कॉलेज प्रशासन को तीन दिन में सूचनाएं देने की मोहलत दी थी, जबकि सप्ताह भर बीत गया। कॉलेज की ओर से समिति को जांच से जुड़ा कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

वेडनसडे को दर्ज किए बयान

कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से की गई गड़बड़ी की शिकायतों पर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। इसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। राजेश प्रकाश, बहेड़ी एसडीएम ममता मालवीय और जिला गन्ना अधिकारी शामिल हैं। जांच टीम ने बीते वेडनसडे को कॉलेज पहुंचकर पूरे प्रकरण पर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए थे। प्राचार्य और प्रबंधन के सदस्यों से बातचीत की थी। जांच टीम ने प्राचार्य से कई बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थीं। इसके लिए तीन दिन का वक्त दिया था।

प्रबंध समिति की बैठक में उठा मुद्दा

गत दिनों कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा था। इस पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए थे। वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ता लंबे समय से कॉलेज में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आए दिन हंगामा कर रहे थे।

वर्जन

कॉलेज प्रशासन से तीन दिन में जांच के संबंध में सूचनाएं मांगी थीं। वो अभी नहीं मिली हैं। इसके लिए रिमाइंडर भेजा जाएगा।

-डॉ। राजेश प्रकाश, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive