- ईई के खिलाफ केस दर्ज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजी रिपोर्ट

- ईई को कैश संबंधी दस्तावेज सबमिट करने के लिए 7 दिन की मोहलत

देहरादून, डोईवाला पुलिस ने फ्राइडे नाइट चेकिंग के दौरान ऋषिकेश बैराज में तैनात जल निगम के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (ईई) की बोलेरो कार से 13 लाख रुपए कैश बरामद किए. कैश को लेकर जब उनसे सवाल किए गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने ईई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और विजिलेंस को दी गई है. ईई को कैश संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा कैश

फ्राइडे नाइट भानियावाला के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डोईवाला पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कोतवाली पुलिस ने एक बोलेरो कार को रोककर चेक किया. कार को ऋषिकेश में जल निगम की बैराज में तैनात जल निगम के ईई विनोद भाकुनी पुत्र अर्जुन सिंह भाकुनी निवासी शांति विहार अजबपुर कलां चला रहे थे. डोईवाला थाने के एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि चे¨कग में कार से 13 लाख 9 हजार 400 रुपए कैश मिला. पुलिस पूछताछ में कैश के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी वे नहीं दे पाए, ऐसे में पुलिस ने कैश जब्त कर लिया. ईई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Posted By: Ravi Pal