prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परीक्षा, परिणाम, नियमित सत्र एवं मॉडल पेपर के साथ अन्य मांगों को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को लोक सेवा आयोग में ज्ञापन दिया. सचिव ने उपसचिव एवं अनुसचिव को वार्ता के लिए भेजा. उनके साथ छात्रों के प्रतिनिधि के रुप में कौशल सिंह, ज्ञान उपाध्याय, विनय सिंह, प्रदीप सिंह एवं दो अन्य ने वार्ता की. इसके बाद छात्रों ने दावा किया कि भर्ती, परीक्षा और परिणाम को लेकर आयोग ने कई वादे किए हैं.

जवाब में ये किया है दावा

- पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में

- मुख्य परीक्षा का मॉडल पेपर जारी करने को कहा है तथा मुख्य परीक्षा नियत तिथि 17 जून से होगी.

- पीसीएस 2019 का नोटिफिकेशन अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में

- पीसीएस मुख्य परीक्षा में भाषा के चयन का विकल्प देने के लिए कमेटी में बात रखी जाएगी

- एलटी ग्रेड के सभी विषयों का परिणाम अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से

- लोअर सबआर्डिनेट 2015 का अंक पत्र अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में एवं पीसीएस 2016 का अंकपत्र नियुक्ति के बाद

- समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 के लिए सीबीसीआईडी को आयोग ने पत्र लिखने को कहा

- पॉलिटेक्निक विज्ञापन 2014-15 का यूपी लेक्चरर मॉस कम्यूनिकेशन 04 वर्षो से लंबित है. जल्द ही इससे जुड़े काम को पूरा किया जाएगा.

- डायट प्रवक्ता परीक्षा परिणाम का कार्य प्रारंभ है. जून के दूसरे सप्ताह तक परिणाम

- समस्त परीक्षाओं के अंतिम परिणाम में प्रतीक्षा सूची जारी करने के प्रावधान के लिए आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच प्रस्ताव रखा जाएगा.

Posted By: Vijay Pandey