माइक्रोसॉफ्ट का सबसे चर्चित वॉयस असिस्‍टेंट कोर्टाना अब एंड्रायड प्‍लेटफॉर्म पर भी आ गया है। कंपनी ने एंड्रायड के पब्‍िलक बीटा पर इसको उपलब्‍ध करा दिया है। इसके बाद यूजर्स के फीडबैक आते ही इसमें करेक्‍शन किया जाएगा।

Companion app करेगा मदद
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने 3 महीने पहले एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था कि, कंपनी एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अपने वॉयस एसिस्टेंट कोर्टाना को रन कराने जा रही है. गौरतलब है कि, कंपनी ने कुछ दिनों पहले पीसी के लिए विंडोज 10 पर कोर्टाना लाने का एनाउंमेंट किया था. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने फोन कंपेनियन एप की मदद ली है, जिसके चलते आपके एंड्रायड या आईओएस फोन से कोर्टाना को विंडोज 10 वाली पीसी पर रन कराया जा सकेगा. यह एप आपके पीसी को एंड्रायड या आईओएस डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा.

अभी सिर्फ यूएस में ही मौजूद

माइक्रोसॉफ्ट का यह कोर्टाना एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उतर तो आया है लेकिन यह अभी सिर्फ यूएस में ही उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में रोल आउट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि  29 जुलाई को 7 देशों में लेटेस्ट ओएस विंडोज 10 में कोर्टाना उतरा था। जिसमें कि U.S., UK, China, France, Italy, Germany और Spain जैसे देश शामिल थे। इसके बाद इसे जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इंडियन यूजर्स के लिए भी यह लॉन्च कर दिया गया था। आपको बता दें कि, ब्राजील और मेक्िसको में कोर्टाना पहले से मौजूद था।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari