लखनऊ के tailors ने तैयार की एक लाख डॉलर की शर्ट. Royal background अमिताभ ने की डिजाइन. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये पूरी तरह से हैंड मेड है. लखनऊ के टेलर्स ने इसकी पूरी सिलाई हाथ से की है.


आप ने आज जो शर्ट पहनी है उसका नॉर्मल प्राइस क्या होगा? ज्यादा से ज्यादा 1500 या चलिए मान लेते हैं कि इसकी कीमत 5,000 तक है. लेकिन क्या आपने एक लाख डॉलर  (करीब पचास लाख रुपए)की शर्ट के बारें में कभी सुना है. हैरान हो गए न. जी हां, एक लाख डॉलर की इस शर्ट को इंडियन सब-कांटीनेंट में अभी तक की सबसे महंगी शर्ट बताया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या है खास इस शर्ट में और इस शर्ट को किसने डिजाइन किया है.


अमिताभ कहते हैं कि वो 50,000 की कीमत वाली शर्ट भी तैयार करते हैं. Shirts के दाम इसमें यूज की हुई ज्वैलरी पर डिपेंड करते हैं. अमिताभ को उनकी दो ‘शाही शट्र्स’ के लिए खरीदार भी मिल गए हैं. अमृतसर और लुधियान के रहने वाले दो बिजनेसमेन ने करीब एक लाख रुपए यानी 2,000 डॉलर  की दो शट्र्स के स्पेशल ऑड्र्स अमिताभ को दिए हैं. लेकिन लगेगा orders  अमिताभ ने इन Shirts की होम डिलीवरी एकदम फ्री रखी है, लेकिन वो कहते हैं कि अगर 200 मील से ज्यादा दूर रहने वाले को डिलीवरी के लिए एक्सट्रा चार्ज पे करना होगा.A handmade shirt

अमिताभ ने इस शर्ट को तैयार करते समय कई बातों का ध्यान रखा है. क्या हैं इस सबसे महंगी शर्ट की खासियत और क्यों अमिताभ इसे एक रॉयल फील का सही एग्जाम्पल करार दे रहे हैं, एक नजर- - यह शर्ट सिल्क और कॉटन दोनों ही तरह के फैब्रिक में मौजूद है. - इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये पूरी तरह से हैंड मेड है. लखनऊ के टेलर्स ने इसकी पूरी सिलाई हाथ से की है. - करीब 4.5 मिलियन के डायमंड्स का यूज भी अमिताभ ने शर्ट की बटन के तौर पर किया है. ये सभी डायमंड्स 28 कैरेट्स के हैं. - शर्ट पर हीरों के अलावा सोने का भी यूज किया गया है. करीब 20,000 रुपए का सोना अमिताभ ने शर्ट की खूबसूरत निखारने के लिए यूज किया है.

Posted By: Divyanshu Bhard