कैटेगरी वाइज नौ जुलाई तक होगी काउंसलिंग

PATNA : मंगलवार को पटना कॉलेज में स्नातक पार्ट वन (सत्र 2019-22) के लिए काउंसलिंग डेट शीट जारी कर दी गई है। पांच जुलाई से नौ जुलाई तक विािन्न कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेना होगा। कैटेगरी वाइज चार अलग- अलग डेट निर्धारित की गई है। पहली काउंसलिंग पांच जुलाई को होगा। इस दिन अनरिजर्व कैटेगरी के छात्रों का एडमिशन होगा। दूसरे दिन ाी इस कैटेगरी के छात्रों का एडमिशन होगा। इस बार ास बात यह है कि दिव्यांग कोटे की कट ऑफ अलग-अलग कैटेगरी में स्पष्ट तौर पर दर्शाया गया है जो कि पूर्व में जारी की गई लिस्ट में नहीं था। नौ जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस संबंध में पटना कॉलेज में नोटिस बोर्ड पर सूचना दे दी गई है। इस शेड्यूल में ाी नई आरक्षण नीति को ध्यान में रा गया है। इस बार कट ऑफ बीते वर्ष की तुलना में थोड़ा हाई गया है। जनरल का कट ऑफ 79 से 66 के बीच है। सेकेंड लिस्ट नौ जुलाई के बाद जारी किया जा सकता है।

स्टूडेंट्स के लिए ये डॉक्यूमेंट लेकर आना है जरूरी

डॉक्यूमेंट को लेकर परेशानी न हो, इसलिए एडमिशन इंचार्ज ने बताया कि काउंसलिंग के समय स्टूडेंट्स एडमिशन अप्लीकेशन फार्म, इडल्यूएस का सेल्फ डिक्लीयरेशन (यदि लागू हो) स्कूल, कॉलेज की सीएलसी सेल्फ अटेस्टेड जेरोक्स के साथ, बारहवीं की ओरिजलन मा‌र्क्स शीट सेल्फ अटेस्टेड जेरोक्स के साथ, ओरिजनल कास्ट सर्टिफिकेट सेल्फ अटेस्टेड जेरोक्स के साथ, दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो और आधार का सेल्फ अटेस्टेड कॉफी साथ लेकर आना होगा। जो छात्र-छात्रा 2019 से पहले के पास आउट हैं उन्हें ईयर गैप का एफिडेविट लगाना होगा।

Posted By: Inextlive