patna@inext.co.in

PATNA: देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) व अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में नामांकन के लिए 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. 14 जून को जेईई एडवांस का रिजल्ट आएगा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के अधिकारियों के अनुसार 15 जून की रात या 16 जून की सुबह काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 16 को ही जोसा विंडो ओपन करेगा. इसके बाद क्वालीफाई अभ्यर्थी आईआईटी और जेईई मेन में नामांकन को रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे. सात राउंड में काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी.

आर्थिक रूप से पिछड़े को आरक्षण

जोसा के अनुसार इस बार सभी आइआइटी और एनआइटी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 10 फीसद का आरक्षण मिलेगा. एमएचआरडी के पत्र के आलोक में कम से कम 10 फीसद सीटें बढ़ाने का निर्देश है. जो आइआइटी और एनआइटी इस साल 10 फीसद सीटें बढ़ाए हैं. उन्हें अगले साल 15 फीसद सीटें बढ़ानी होगी.

Posted By: Manish Kumar