- 6 घंटे की भूख हड़ताल के बाद जागा निगम

Meerut । शहर में नालों की सफाई की मांगों को लेकर सभासद भूख हड़ताल पर बैठ गए। तकरीबन करीब छह घंटे की भूख हड़ताल के बाद निगम के अधिकारी जागे और पार्षद को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड-29 के निर्दलीय पार्षद पवन चौधरी नालों की सफाई के लिए मांग कर रहे हैं। सुनवाई न होने से उन्होंने सोमवार से निगम परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी। दोपहर बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पार्षद की मांगों को मानते हुए अनशन खत्म करा दिया। पार्षद पवन चौधरी ने हाशिमपुरा नाला और सुभाषनगर नाले की सफाई न होने से यह कदम उठाना पड़ा। भूख हड़ताल के समर्थन में अब्दुल गफ्फार, विकास भारद्वाज, नीरज, मनोज त्यागी, पवन लोधी, गौरव पटेल, करण सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive