आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित तिरुपति बालाजी देवस्‍थानम में एक भक्त ने करीब 1 करोड़ का अनूठा दान दिया है। एक जोड़े ने अपने भगवान को हीरों से जड़ित मुकुट तिरूमाला मंदिर में दान किया है।


तिरुपति में चढ़ 3 करोड़ का चढ़ावाकोयंबटूर निवासी बालामुरुगन अपनी पत्नी पूर्णिमा के साथ शनिवार सुबह तिरूमाला देवस्थानम स्थित भगवान वेंकटेश्वर के दरबार पहुंचे और तिरुमाला तिरुपति में अपने प्रभु को ये चढ़ावा चढ़ाया। इस नववर्ष के दिन तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 80,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने करीब तीन करोड़ रुपये का दान दिया है। चढ़ चुका है 45 करोड़ का मुकुटइससे पहले कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 45 करोड़ के हीरों से जड़ित सोने का मुकुट चढ़ाया था। अपने जन्मदिन के मौके पर रेड्डी ने तिरुमाला के भगवान बालाजी को ये बेशकीमती मुकुट समर्पित किया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra