-पुलिस ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में की छापेमारी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन् : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ न्यायालय कुर्की जब्ती का आदेश दिया है। आ‌र्म्स एक्ट मामले उनकी गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी हो रही है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मंझौल प्रभात त्रिवेदी ने पुलिस को इश्तेहार चस्पा करने के साथ कुर्की का आदेश दिया है। पुलिस ने गुरुवार की रात पूर्व मंत्री के अर्जुनटोल स्थित आवास से लेकर सकरौली गांव तक कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। परंतु, गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली। पूर्व मंत्री पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने गुरुवार को सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कुर्की के आदेश के लिए मंझौल न्यायालय में अपील की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

ज्ञात हो कि पुलिस के आवेदन करते ही पूर्व मंत्री के वकील सत्यनारायण महतो ने इसे रोकने की सिफारिश करते हुए अर्जी लगा दी थी। चूंकि न्यायालय में शोकसभा आयोजित होने के कारण न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित कर दी थी। न्यायिक कार्य की अंतिम बेला में आदेश कर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई का मौका दे दिया है।

Posted By: Inextlive