सलमान खान के लिए ये डायलॉग बिलकुल फिट है कि वो 'अपना तरीका बदल सकते हैं पर तेवर नहीं'. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक टीवी चैनल ने उनके बारे ऐसे कमेंट किए जो उन्हें पसंद नहीं थे बस सलमान ने कोर्ट में डिफेमेशन की कंप्लेन की और चैनल का मुंह बंद करवा दिया.


पिछले दिनों सलमान पर 2002 के हिट एंड रन केस में हियरिंग की न्यूज सब तरफ छायी हुई थी. ऐसे में एबीपी न्यूज ने केस की हिस्ट्री और डिटेल पर तैयार अपने प्रोग्राम में सलमान पर कुछ इस तरह से कमेंट किए जो एलिगेशन और बैड रिमार्क की तरह सुनाई पड़े. बस सलमान खान का पारा हाई हो गया और उन्होंने कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर दी. अब मुंबई हाई कोर्ट ने न्यूज चैनल को प्राइमा फेसी डिफमेटरी मानते हुए कहा है कि प्रोग्राम के टेलिकास्ट से सलमान को जो तकलीफ हुई है उसके लिए चैनल को माफी मांगनी होगी. कोर्ट ने चैनल को ऑर्डर भी किया की वो ऐसी न्यूज का टैलिकास्ट ना करे. 
जस्टिस एस जे कठावाला ने कहा कि प्राइम फेशियल में वो मानते हैं कि डिफेडेंट यानि चैनल ने प्लेनटिफ यानि सलमान खान के अगेंस्ट डिफमेंटरी टेलिकास्ट किया है जिसका उसके केस की हियरिंग पर गलत असर पड़ सकता है इसलिए उसे माफी मांगनी चाहिए. सलमान ने कोर्ट से कहा थाकि चैनल उनसे रिटेन या टेलिकास्ट के थ्रू माफी मांगे.

Posted By: Kushal Mishra