अदालत में इंसानो को तो केस लड़ते देखा होगा लेकिन क्‍या कभी गाय और बछड़े को अदालत जाते देखा हैं। शायद नहीं लेकिन राजस्थान के इतिहास में न्याय की लड़ाई में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर सीकर के खंडेला की एसडीएम कोर्ट में एक मामले में गाय और बछड़े को पेश किया गया। जिन्‍हें कोर्ट में गवाही देनी थी।


एक बैनर टांग रखा जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीकर के खंडेला में एसडीएम कोर्ट में हाल ही में प्रॉपर्टी बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर स्थित बाबा विशंभरदास गौ सेवा समिति की एक मामले में पेशी थी। जिसमें गायों के अनुदान से संबंधित याचिका कोर्ट में काफी समय पहले दाखिल की गई थी। ऐसे में बीते शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हो रही थी। इस दौरान अचानक से वहां का माहौल बदल गया। जज,पेशकार, वकील सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। आखिर इस मामले में गाय और उसके बछड़े खुद ही अदालत पहुंच गए। हालांकि उन बेजुबानों ने बोलकर नहीं, लेकिन अपनी मौजूदगी से अपने लिए न्याय की मांग। इतना ही नहीं इन गाय और बछड़े ने अपने ऊपर एक बैनर टांग रखा था। लोग देखने पहुंचे
जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था कि उन्हें न्याय चाहिए। उन्हें उनका हक चाहिए। उन्हें न्याय दिलवाने में सर्व समाज सहयोग करें। ऐसे में कोर्ट के अंदर का यह नजारा देख जज भी कुछ पलों के लिए चौक गए। हालांकि इसके बाद पेशी होने तक गाय और बछड़े को वहीं पर बांध दिया गया। वहीं गाय और बछडे के कोर्ट जाने की बात वहां पूरी कचहरी में फैल गई। जिससे लोग इसे देखने के लिए लंबी लाइने लगा कर खड़े थ्ो। वहीं गौशाला के कर्मचारी उसके आस पास मौजूद रहे ताकि जानवर किसी तरीके से कोई हरकत न करने पाए। जिससे कि लोगों को किसी तरह का नुकसान हो।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra