AUSTRALIAN opener David Warner and Ed Cowan have settled Aussie Test crisis with a century stand in the first innings of day two in the Third Test against India.


लेफ्ट आर्म स्िपनर रवींद्र जडेजा ने 3 और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटककर मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी फर्स्ट इनिंग में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं. इस समय स्िमथ(58) और मिचेल स्टार्क(20) क्रीज पर मौजूद हैं. उल्टी पड़ी क्लार्क की चाल ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन माइकल क्लार्क बैटिंग को मजबूती देने के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. मगर उनकी यह चाल उल्टी पड़ गई. रवींद्र जडेजा ने उन्हें पहली बॉल पर धोनी के हाथों स्टंप कराकर खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. वॉर्नर और कोवान ने दी शानदार शुरुआत


चेन्नई और हैदराबाद टेस्ट में स्िपन के जाल में फंसने वाले कंगारुओं की बैटिंग रंग में लौट आई. मोहाली टेस्ट के पहले दिन बादल बरसे तो दूसरे दिन की सुबह कंगारू बैट्समैन बरसते हुए नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बैट्समैन डेविड वॉर्नर और कोवान ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने बदले 4 प्लेयर

ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली टेस्ट के लिए अपनी टीम में 4 चेंजेस किए. बैन की वजह से शेन वॉटसन और जेम्स पैटिंसन टीम से बाहर थे. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और इंजर्ड विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड टीम से बाहर हैं. इनकी जगह स्िमथ, स्टार्क, हेडिन और लियोन को मौका दिया गया. धवन का डेव्यू तो भज्जी की जगह ओझा इस मैच के साथ ही ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन को डेव्यू करने का मौका मिला. इसके अलावा खराब फार्म से जूझ रहे ऑफ स्िपनर हरभजन सिंह को बाहर कर लेफ्ट आर्म स्िपनर ओझा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

Posted By: Garima Shukla