The censor board has denied the producers of Mausam the permission to screen its five trailors as one of them features a shot of a bovine.

आज-कल इंसानों से ज्यादा प्रिविलेज और राइट्स जानवरों के पास हैं, जहां तक सेंसर बोर्ड के मामले में तो ऐसा ही लगता है. मौसम के पांच प्रमोशनल ट्रेलर्स रोक दिए गए हैं क्योंकि उनमेंं से एक में गाय दिखाई दे रही है. अरे नहीं, गाय पर कोई अत्याचार नहीं हो रहा, बस वह तो एक फ्रेम से गुजर रही है.

सेंसर बोर्ड ने अब मौसम प्रोड्यूसर्स से एनीमल वेलफेयर बोर्ड से क्लीयरेंस लेने के लिए कहा है. प्रूड्यूसर शीतल तलवार काफी गुस्से में हैं, वह बताती हैं, ‘मैं समझती हूं फिल्म में किसी भी जानवर का शॉट लेने के लिए एनीमल वेलफेयर बोर्ड की परमिशन लेनी होती है. हमारी फिल्म रक्त चरित्र में भी हमने कई स्ट्रीट डॉग्स को शूट करने के लिए क्लीयरेंस लिया था.

मौसम में गाय का एक शॉट है, हम इसके लिए भी क्लीयरेंस लेने के लिए तैयार हैं.’ वह आगे बोलती हैं, ‘ठीक है सेंसर ने क्लीयरेंस लेने तक गाय वाला ट्रेलर रोक दिया है लेकिन सारे पांच ट्रेलर्स रोकने की क्या जरूरत है?’ सेंसर बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पंकज ठाकुर का कहना है, ‘मुम्बई में रीजनल ऑफिसर जेपी सिंह ने सारे फ्रोमो देखे और उन्हें हरी झंडी दे दी है. एनीमल वेलफेर बोर्ड को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना बाकी है.’

Posted By: Garima Shukla