जानकारी है कि बीते दिनो केंद्रीय विदेश राज्‍यमंत्री वीके सिंह की ओर से सुनपेड में दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना पर दिए गए बयान को लेकर बवाल और भी बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर लोगों का आक्रोश अभी ठंडा नहीं हुआ है। इसका नतीजा रविवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय मंत्री को भुगतना पड़ा। यहां एयरपोर्ट पर उनको लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि एयरपोर्ट पर सीपीएम के कई कार्यकर्ता वीके सिंह को काले झंडे दिखाने के लिए मौके पर पहुंचे। रविवार को वीके सिंह दोपहर में जैसे ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, उनको देखते ही सीपीएम के कार्यकर्ता उनके सामने काले झंडे लहराने लगे।
ऐसे उठा था बवाल
बताते चलें कि वीके सिंह ने सुनपेड घटना पर बयान देते हुए कहा था कि इसके लिए पहले प्रशासन जिम्मेदार है उसके बाद सरकार। उनके इस बयान को लेकर लोगों में आक्रोश भड़क उठा। इसपर अभी भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
वीके सिंह ने दिया था ऐसा उदाहरण
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसके लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। उनके इस बयान को विपक्षी दलों ने हाथों-हाथ लेते हुए उनका विरोध शुरू कर दिया था।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma