ALLAHABAD : मेडिकल एग्जाम में अब तक आपने मुन्नाभाइयों के ही पकड़े जाने की बात सुनी होगी. संडे को सीपीएमटी के दौरान एक मैडम मुन्नाभाई को पकड़ा गया. आरोप है कि वह मोबाइल ईयरफोन के थ्रू क्वेश्चन डिस्कस कर रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही एग्जाम ऑफिसर्स भी मौके पर पहुंच गए. आननफानन में कैंडिडेट का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया. देर शाम उसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में मामला भी दर्ज करा दिया गया.


रूम नंबर 29 में था एग्जामसीपीएमटी(कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट) संडे को ऑर्गनाइज किया गया। प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन इसी टेस्ट के थू लिया जाता है। इसके लिए सिटी में केपी इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया था। कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि रूम नंबर 29 में एक गर्ल कैंडिडेट को नकल करते हुए पकड़ा गया। इसका नाम किरन चौरसिया है। ये नैनी एरिया की रहने वाली है। शक होने पर कक्ष निरीक्षक रामसेवक कटियार और सहायक फातिमा बानो कैंडिडेट के पास पहुंचे। तब पता चला कि वह ईयरफोन के थू्र बातें कर रही थी। दूसरे कैंडिडेट ने की थी शिकायत
सोर्सेज का कहना है कि एक दूसरे कैंडिडेट ने किरन को ईयरफोन के थ्रू बातें करते देखा था। उसी की शिकायत पर कक्ष निरीक्षक और सहायक किरन के पास पूछताछ के लिए पहुंचे। कैंडिडेट के पास मोबाइल फोन और ईयरफोन देख कक्ष निरीक्षक दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी। इसके बाद कॉलेज एडमिनिस्टे्रशन ने सीपीएमटी एग्जाम के लिए नोडल सेंटर बनाए गए यूपीआरटीओयू के ऑफिसर्स को पूरे मामले की जानकारी दी। जब्त किया गया मोबाइल फोन


मामले की जानकारी मिलने पर यूपीआरटीओयू ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे। साथ ही लखनऊ से आए ऑफिसर्स भी वहां पहुंच गए। यूपीआरटीओयू पीआरओ प्रभात ने बताया कि एग्जाम सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। आधे घंटे बाद ही कैंडिडेट को ईयरफोन के थ्रू बातें करते हुए पकड़ा गया। ऑफिसर्स ने कैंडिडेट का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ईयरफोन जब्त कर लिया। केपी कॉलेज पिं्रसिपल ने बताया कि कैंडिडेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 96 परसेंट कैंडिडेट्स हुए शामिल सीपीएमटी के लिए सिटी में कुल 18 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटर्स के लिए 9066 कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड इश्यू किए गए थे। इसमें से 96.23 परसेंट कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। नोडल सेंटर के पीआरओ प्रभात ने बताया कि केपी इंटर कॉलेज को छोड़कर किसी अन्य सेंटर पर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। यूपीआरटीओयू वीसी प्रो। एके बख्शी ने भी टेस्ट के दौरान केपी इंटर कॉलेज, कुलभाष्कर कॉलेज आदि सेंटर्स का जायजा लिया।

Posted By: Inextlive