सीपीएमटी काउंसलिंग टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से लेट शुरू हुई.


दो बार वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम में भी दिक्कत आयी, जिसकी वजह से स्टूडेंट काफी परेशान रहे। सीपीएमटी टॉपर की पहली पसंद सीएसजेम लखनऊ रहा। गल्र्स टॉपर अंशुल तिवारी ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज को ही तवज्जो दिया। रैंक वाइस काउंसलिंग होने की वजह से काफी टाइम लग रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में देर शाम तक आधे स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी। सिस्टम काफी स्लो चल रहा था। देर शाम सीएसजेम की जनरल केटेगरी की सीटें फुल हो चुकी थीं। इसके बाद मेडिकल कॉलेज कानपुर को भी स्टूडेंट तवज्जो दे रहे हैं. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज काउंसलिंग इंचार्ज डॉ। आरपी शर्मा ने बताया कि पहले दिन 600 स्टूडेंट्स पहुंचे जिनमें 450 स्टूडेंट्स ने अपने पेपर्स का वेरीफिकेशन कराया .इन सभी स्टूडेंट्स को लेट नाइट तक काउंसलिंग कराकर अपनी पसंद के कॉलेज च्वाइस बताकर एलॉटमेंट लेटर प्राप्त कर लेंगे। थर्सडे को 600 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स अपनी काउंसलिंग करा रहे हैं। करीब 160 स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज काउंसलिंग के लिए आए। स्टेट के 275 स्टूडेंट्स ने देर शाम एलॉटमेंट लेटर प्राप्त किए हैं.

Posted By: Inextlive