- गठन के एक साल पूरा होने पर बताई गई सीपीयू की उपलिब्ध

- सीपीयू के कारण ट्रैफिक में हुआ सुधार, क्राइम ग्राफ में गिरावट

DEHRADUN : सिटी पेट्रोल यूनिट(सीपीयू) ने एक साल में चालान के तौर पर एक करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाया है। यह जानकारी डीआईजी/एसएसपी पुष्पक ज्योति ने सीपीयू के गठन के एक साल पूरा होने पर ट्रैफिक ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सीपीयू के काम से जहां ट्रैफिक में सुधार हुआ है, वहीं सिटी एरिया में क्राइम का ग्राफ भी गिरा है। इस दौरान उनके साथ एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय भी मौजूद रहे।

लोगों की मदद में आगे

ख्म् अप्रैल ख्0क्ब्:- सीपीयू टीम अवैध शराब की छह पेटी के साथ दो लोगों को दबोचा।

ख्ख् जून ख्0क्ब्:- राजपुर एरिया से अपहृत लड़की को सीपीयू टीम ने क्षेत्र से ही बरामद किया।

ख्क् जुलाई ख्0क्ब्:- राजपुर रोड पर गलती से कार में लॉक बच्चे को टीम ने सकुशल बाहर निकाला।

ख्7 जुलाई ख्0क्ब्:- कारगी चौक पर चेकिंग के दौरान मिली सोने की चेन को सीपीयू टीम ने स्थानीय पुलिस को सौंपा।

ख्ब् अगस्त ख्0क्ब्:- कारगी चौक पर वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया व आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया।

क्क् दिसंबर ख्0क्ब्:- दून चौक से चोरी हुई कार को सीपीयू टीम ने फायर कंट्रोल रूम के समीप लावारिश हालत में बरामद किया।

क्क् दिसंबर ख्0क्ब्:- लालपुल लोगों को डमी मोबाइल बेच रहे ठग सीपीयू ने टीम ने नौ डमी मोबाइल के साथ दबोचा।

0भ् मार्च ख्0क्भ्:- शहर कोतवाली एरिया में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से नौ हजार रुपए के नकली नोट सीपीयू ने बरामद किए

---------

महकमे के लिए जुटाए करोड़ों

सीपीयू यूनिट अच्छे उद्देश्य के लिए सड़क पर उतारी गई, लेकिन यह पहल पूरी तरह सफल साबित न हो सकी। क्योंकि सडन क्राइम रोकने में सीपीयू यूनिट कुछ खास नहीं कर पाई। यह बात अलग है कि उसका ट्रैफिक को सुधारने में उसका योगदान रहा। जिसके एवज में उसने एक साल के भीतर कुल 9क्,क्ख्फ् वाहनों के चालान काटकर क्,00,ख्फ्भ्00 रुपए का राजस्व भी जुटाया।

Posted By: Inextlive