विवादों के बाद आखिरकार सैटरडे को प्रकाश झा की मूवी ‘आरक्षण’ रिलीज हो ही गई.


फ्राइडे को सुप्रीम कोर्ट के बैन हटाने के बाद सैटरडे को सिटी के सिनेमा हॉल्स में ‘आरक्षण’ के शोज दिखाए गए। लम्बे इंतजार के बाद मूवी रिलीज होने के कारण ऑडियंस में फस्र्ट डे ही फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया.

Mood हुआ change

वीक एंड पर दूसरी फिल्म देखने मल्टी प्लेक्स पहुंचने के बाद जैसे ही ऑडियंस को ‘आरक्षण’ के रिलीज होने की जानकारी मिली वैसे ही लोगों ने अपना प्रोग्राम चेंज कर ‘आरक्षण’ का टिकट बुक कराया.

Show रहे full

एजुकेशन बेस्ड होने के कारण फिल्म ‘आरक्षण’ को सभी एज ग्रुप के लोगों ने अपनी पहली पसंद बनाया। मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म को देखने वालो की गिनती 60-70 परसेंट रही। एक तरफ जहां आई नॉक्स, रेव मोती और सिनेमैक्स में आरक्षण के चार शोज दिखाए गए वहीं रेव 3 में इसका कोई शो नहीं दिखाया गया.

Posted By: Inextlive