- एनसीजेडसीसी में तीन दिवसीय आर्ट शो उड़ान का हुआ इनागरेशन

ALLAHABAD: अलिफ आर्ट गैलरी के बैनर तले एनसीजेडसीसी में तीन दिवसीय आर्ट शो उड़ान का संडे को आगाज हुआ। आर्ट शो में चित्रकारों ने अपनी बेहतरीन कलाकृतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पहले आर्ट शो का इनागरेशन चीफ गेस्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के फाइन एंड विजुअल आर्ट के एचओडी डॉ। अजय जेटली ने किया। आर्ट शो में इलाहाबाद के साथ ही सूबे के अलग-अलग जिलों के आर्टिस्ट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। गैलरी के डायरेक्टर शाहरुख अहद ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आर्ट शो का आयोजन किया जाता है। जिसमें आर्टिस्टों को एक नया मंच देने का प्रयास होता है।

कलाकृतियों में दिखी विविधता

आर्ट शो उड़ान में सिटी के लोगों को एक छत के नीचे कलाकृतियों में विविधता के अलग-अलग रंग देखने को मिले। जिसे लोगों ने खूब सराहा। प्रत्येक कलाकृति ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान डॉ। अजय जेटली ने प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों की तारीफ करते हुए प्रतिभागियों को कला के गुण भी बताए। प्रोग्राम में इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ के कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। गैलरी के डायरेक्टर शाहरुख अहद ने बताया कि ये प्रदर्शनी ख्भ् नवम्बर शाम चार बजे तक पब्लिक के लिए खुली रहेगी।

Posted By: Inextlive