Allahabad : अगर नई सोच और नया नजरिया हो तो छोटी से छोटी चीज भी कई बड़े काम करने में सक्षम हो जाती है. ऐसी ही नई सोच की झलक सैटरडे को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में देखने को मिली. आगे जानने के लिए पढ़े ये स्टोरी...

 

पेश किए बेहतरीन मॉडल

संकुल ज्ञान विज्ञान मेले के मौके पर स्टूडेंट्स ने ऐसे बेहतरीन मॉडल पेश किए, सबसे बड़ी बात यह थी कि स्टूडेंट्स ने मॉडल को तैयार करने में डेली यूज की चीजों का इस्तेमाल किया। साथ ही पब्लिक की कॉमन प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखकर ही मॉडल तैयार किए। फिर चाहे दिन में जलने वाली स्ट्रीट लाइट की प्रॉब्लम हो या फिर बिजली संकट। इन प्रॉब्लम्स को पल भर में दूर करने का आइडिया इनके मॉडल में मिला। इन मॉडल्स को देखने पहुंचे लोग स्टूडेंट्स के आइडियाज को देखकर दंग रह गए. 

आलू से फैलेगी रोशनी 

क्या आपने कभी सोचा है कि सब्जियों का राजा आलू आपके घर को रोशन करने की ताकत भी रखता है। नहीं पता तो आप भी जान लीजिए। नाइंथ स्टैंडर्ड के स्टूडेंट्स अंशुमान सिंह व अर्पित यादव ने ऐसा ही मॉडल बनाया। दोनों स्टूडेंट्स ने अपने टीचर की गाइडेंस में जिंक व कॉपर वायर का यूज करके आलू के अंदर छिपी एनर्जी का यूज बल्ब जलाने में किया। अपने मॉडल के बारे में स्टूडेंट्स ने बताया कि रोजमर्रा के कामों में यूज होने वाली कॉमन वस्तुओं में भी एनर्जी मौजदू है। जरूरत है इसे पहचान कर यूज करने की। इसे विस्तार दियाजाए तो बिजली की प्राब्लम काफी हद तक कम की जा सकती है. 

खुद बंद हो जाएंगी street lights 

 साइंस मेले में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के सेवेंथ स्टैंडर्ड के स्टूडेंट अनुराग मणि यादव का मॉडल बिजली विभाग को राहत देने में मदद करेगा। अक्सर दिन में जलती हुई स्ट्रीट लाइट्स से फिजूल बिजली खर्च होती है। इसका साल्यूशन अनुराग ने एक ऐसा मॉडल तैयार दिया है, जिससे सूरज निकलते ही स्ट्रील लाइटें खुद ही बंद हो जाएंगी। उन्होंने मॉडल में स्ट्रीट लाइटों को कंट्रोल करने के लिए तैयार किए गए एलडीआर में ऐसा सेंसर लगा है जो रोशनी पड़ते ही पॉवर सप्लाई को बंद कर देगा. 

ज्वाला देवी बना winner

संकुल ज्ञान विज्ञान मेले में केशव संकुल प्रयाग के अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें सिविल लाइंस, गंगापुरी, सुभाष नगर, किदवई नगर, दारागंज, कटघर, राजरूपपुर, हण्डिया व सिराथू के स्कूल शामिल थे। मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न मंच, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच व वैदिक गणित को लेकर हुए कॉम्पिटीशन में ज्वाला देवी सिविल लाइंस के स्टूडेंट्स का जलवा रहा। सभी वर्ग में स्कूल के स्टूडेंट्स विनर बने। इसके पहले विज्ञान मेले की शुरुआत परम्परागत ढंग से हुई। चीफ गेस्ट डॉ। पद्माकांत ने दीप प्रज्जवलित करके इसका उद्घाटन किया। स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि विजयी पार्टिसिपेंट्स स्टेट लेवल के कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे। अध्यक्षता मोहन जी टण्डन व संचालन ओम प्रकाश मिश्र व बलवंत सिंह ने किया. 

साइंस एग्जिबिशन का समापन

यमुना क्रिश्चियन इण्टर कालेज में चल रही तीन दिवसीय साइंस एग्जबिशन का सैटरडे को समापन हो गया। कालेज प्रबंधक डॉ। एडीएम डेविड चीफ गेस्ट रहे। एग्जिबिशन में इलाहाबाद की 28, फतेहपुर से नौ, प्रतापगढ़ से 21 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। आयोजक मनोज लूका व प्रिंसिपल एलपी लाल ने बताया कि चयनित पार्टिसिपेंट्स 18 से 21 तक कानपुर के वीएनएसडी इंटर कालेज में होने वाले स्टेट काम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे. 

 

Posted By: Inextlive