इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों चर्चा में बने हैं। हाल ही में युवराज सिंह का सेलेक्‍शन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है। खास बात यह है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए युवराज सिंह पूरे 11 साल बाद लौटे हैं। जिससे वह इस दौरान शानदार प्रदर्शन की तैयारी में हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी अगले महीने एक जून से 18 जून के बीच खेली जाएगी।


11 साल बाद लौटे: हाल ही में अगले महीने एक जून से 18 जून तक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाने वाली इस ट्रॉफी के लिए हाल ही में खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है। इस चयनित खिलाड़ियों में क्रिकेटर युवराज सिंह का चयन हुआ है। युवराज सिंह इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में 11 साल बाद लौटे हैं। क्रिकेटर युवराज ने साल 2002 में केन्या के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के जरिए ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन धमाकेदार था।टीम में जगह दी गई:


इसके बाद वह उन्होंने साल 2006 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था। इस ट्रॉफी के बाद उन्हें आईसीसी की किसी चैंम्पियंस ट्रॉफी में नहीं शामिल किया गया। युवराज 2009 और 2013 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे। ऐसे में इस बार उन्हें टीम में जगह दी गई है। जिससें वह काफी खुश हैं। युवराज का कहना है कि वह  50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनने से बेहद खुश हैं। वह पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करें। वह अपने खिताब की रक्षा कर सकें। एक ही ग्रुप में रखा गया:

इतना ही नहीं यह भी कहना है कि उन्हें पता है कि यह मैच आईसीसी के दूसरे टूर्नामेंट्स की ही तरह चुनौतीपूर्ण होगा। फिर भी जीतना लक्ष्य होगा। बतादें कि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। युवराज सिंह को इस टीम में शामिल करने के पीछे कहा जा रहा है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में माने जाते हैं। इसके पहले इसी साल जनवरी में कटक वनडे में इंग्लैंड खिलाफ युवी ने 150 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 'चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी दावेदार है इंग्लैंड’ - मोईन अलीये खिलाड़ी हुए शामिल: इसके अलावा अगर युवराज ने 2011 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज के शतक 113 रन बनाए थें। वहीं 2007 के वर्ल्ड कप में युवराज के छह छक्कों की मदद से इंग्लैंड के सामने इंडिया ने 218 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी इंडिया की ओर से विराट कोहली, आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी चयनित हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra