- इलाहाबाद में साथी की हत्या के विरोध में किया जमकर नारेबाजी

इलाहाबाद में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में शुक्रवार को दीवानी कचहरी के वकीलों ने कामकाज ठप कर विरोध दर्ज कराया। न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जमकर नारेबाजी की। सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार सुबह 11 बजे राजेश चौबे व प्रभात सिंह के प्रस्ताव पर मीटिंग हुई। इसमें घटना की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने मृत अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीटिंग में प्रमुख रूप से बनारस बार अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री रजनीश मिश्रा, हरिशंकर सिंह, एहतेशाम आब्दी, अशोक सिंह प्रिंस, शिवपूजन गौतम, अरुण दूबे, संतोष तिवारी, अनुज यादव, विवेक सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय, हरे कृष्ण द्विवेदी, रंजन मिश्र, कमलेश पटेल, अभिमन्यु मिश्रा, पुनीत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय व संचालन महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी ने किया।

Posted By: Inextlive