- पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध पटाखे के साथ एक को किया गिरफ्तार

VARANASI

लहरतारा स्थित मकान में बुधवार को चोरी छिपे चल रहे पटाखा बनाने के दौरान तेज ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत के बाद आखिरकार पुलिस-प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी। आनन-फानन में टीम ने अवैध पटाखा की दुकानों व डंप करने के जगहों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में बुधवार देर रात चौक पुलिस ने राजादरवाजा एरिया से लाखों रुपये के अवैध पटाखे के साथ एक आरोपी को धर-दबोचा। गुरुवार को थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर राजादरवाजा स्थित मकान में चोरी से हो रहे अवैध पटाखे के कारोबारी को भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखे के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक फैसल खान चोरी-छिपे अपने घर में ही अवैध से रूप से पटाखे का कारोबार करता था। जिसे पुलिस ने धर-दबोचा। और लगभग पांच कुंतल पटाखा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये के आसपास है।

Posted By: Inextlive