-सिटी के मॉल्स में मेन गेट पर सिर्फ होती है चेकिंग, बेसमेंट के रास्ते घुसना आसान

VARANASI

शहर में स्थित मॉल्स में सिक्योरिटी सिर्फ नाम का है। सभी मॉल्स में पब्लिक की जान-माल से मजाक हो रहा है। आईपी मॉल में मेन गेट पर सुरक्षा गार्ड और मेटल डिटेक्टर तो है लेकिन सीलबंद पैकेट की जांच के लिए कोई इंतजाम नहीं है। ये पैकेट बिना जांच किए ही अन्दर चले जाते हैं। गुरुवार को दोपहर 12 बजे सिगरा थाने की टीम ने आईपी मॉल में जांच की। मेन गेट पर सील बंद सामानों की जांच के लिए कोई व्यवस्था न होने पर एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने मॉल के मैनेजर को हिदायत दी। वहीं पीडीआर मॉल में भी मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर व गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन यहां भी पैकेट की जांच नहीं होती है। कमोवेश यही हाल अन्य मॉल व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में है। खास बात यह है कि इन सभी जगहों पर पार्किंग व बेसमेंट से एंट्री करने वालों को तो कोई पूछने वाला तक नहीं होता।

Posted By: Inextlive