-कैंट एरिया के टकटकपुर में एसटीएफ से हुई मुठभेड़, साथी फरार

-गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल, कारतूस व दो खोखा बरामद

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अपराधियों पर कहर बन कर टूट रही एसटीएफ बनारस यूनिट को सोमवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। उसने अपने साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश अनिल यादव ऊर्फ कल्लू को धर दबोचा। कैंट थाना एरिया के टकटकपुर स्थित गैस एजेंसी के पास हुई मुठभेड़ के दौरान कल्लू का एक साथी फरार हो गया। कल्लू के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा सहित एक मोबाइल बरामद किया गया है। एसटीएफ बनारस यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश कल्लू ने किसी अपराधी को जान से मारने की फिराक में शहर में डेरा डाल रखा है। सूचना पर एक्टिव हुए एसटीएफ के सीओ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विपिन राय व अमित श्रीवास्तव ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर-मुंबई में काट रहा था फरारी

लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर गांव निवासी शातिर अपराधी अनिल यादव ने वर्चस्व कायम करने की नीयत से 2014 में रवि साहनी नामक युवक को गोली मारी थी। उसके बाद जेल गया तो फिर अंदर पेशेवर अपराधियों की शरण में रहने के बाद 2016 में जेल से बाहर आया। वर्चस्व के लिए ही गांव के राजेश यादव की हत्या कर दी थी। इसके बाद फिर जेल गया और छूटने के तीन माह बाद ही अपने साथियों सुदीप यादव, सत्यम सिंह के साथ मिलकर नौ सितंबर 2018 कों लंका थाना एरिया के लौटूबीर मंदिर के पास ट्रक चालक को गोली मारकर 56 हजार रुपये लूट लिया था। लूट के पैसे से पिस्टल खरीदने के बाद कानपुर नौबस्ता इलाके और मुंबई में फरारी काट रहा था। एसटीएफ ने पकड़े गए कुख्यात अनिल यादव से कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। अब एसटीएफ ने इसके साथ के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश देने की तैयारी की है।

Posted By: Inextlive