-पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे ई-रिक्शा ड्राइवर्स को रोकने में पुलिस को छूटे पसीने

-

VARANASI

भेलूपुर एरिया में बुधवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे ई रिक्शा ड्राइवर्स व पुलिस में कीनाराम आश्रम के पास झड़प हो गई। चालकों का कहना था कि ई-रिक्शा को रविदास गेट के पास रोका जा रहा है, तो सिटी बस को क्यों जाने दिया जा रहा है। इसी का विरोध करने चालक पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर धरना देने जा रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर्स को रोका तो हाथापाई हो गई। पुलिस चालकों को पकड़कर थाने ले गई। देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। बता दें कि ट्रैफिक विभाग ने कुछ दिन पहले ट्रैफिक जाम को देखते हुए ट्रामा सेंटर से रविदास गेट व मालवीय चौराहा को ऑटो व ई-रिक्शा के लिए प्रतिबन्धित कर दिया था। विभाग के ऑफिसर्स का कहना था कि चौराहे पर ई-रिक्शा और ऑटो खड़े होने से जाम लगता है। वहीं ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि यदि हमारे वाहनों को चौराहे से पहले रोका जा रहा है तो सिटी बस को क्यों जाने दिया जा रहा है। इससे तो हमें नुकसान होगा। इसी बात पर चालकों ने रविंद्रपुरी स्थित पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर धरना देने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने कीनाराम आश्रम के पास ही सबको रोक लिया। विरोध करने पर पुलिस और चालकों में हाथापाई हो गई। कुछ चालकों को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। हालांकि लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी का कहना है कि सिटी बस को जाने दिया जा रहा है, लेकिन यहां स्टॉप नहीं दिया गया है। जिससे ट्रैफिक जाम नहीं लगता।

साहब कैसे चुकाएंगे किस्त

ई रिक्शा ड्राइवर्स का कहना था कि ज्यादातर ई-रिक्शा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लिए गए हैं। यदि उन्हें सीज किया गया या रोक दिया गया तो किस्त चुकाने में समस्या होगी। वहीं यूनिक कोड के नाम पर लोगों से रुपये लिए जा रहे हैं। कहा कि गोदौलिया से मैदागिन के बीच जो यूनिक कोड वितरित हुए हैं, वह गलत हैं। आरटीओ से लिस्ट लेकर विभाग वहां के लोगों को यूनिक कोड दे। पैसा लेकर लोगों को कोड दे दिया गया है। यह बंद होना चाहिए।

Posted By: Inextlive