-प्रवासी सम्मेलन व वेडिंग सीजन को लेकर एसएसपी ने होटल व लान संचालकों संग की बैठक

-दिये कई निर्देश, एनआरआई समिट के आयोजन को लेकर बनाई रणनीति

प्रवासी भारतीय दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में लॉन, होटल व गेस्ट हाउस संचालकों संग बैठक की। इसमें ट्रैफिक जाम से निबटने का खाका खींचा गया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने तय किया कि वेडिंग सीजन के दौरान घरों, लान व होटल्स के बाहर जाम के हालात होते हैं। ऐसे में लान मालिक मांगलिक कार्यक्रमों में आने वाले वाहनों का आकलन करके पर्याप्त पार्किग की व्यवस्था करें, बारात घर में पार्किंग की व्यवस्था न होने पर आसपास में खाली स्थान लेकर गाडि़यों की पार्किंग कराएं। पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक वालेंटियर्स को मय लाउड हेलर के साथ पार्किंग व बारात घर के बाहर यातायात संचालन के लिए लगाया जाए। और शादी कार्ड भेजते समय संबंधित लान या होटल में पार्किंग की क्या व्यवस्था है इसे भी दर्ज कराया जाए।

रोड पर आतिशबाजी बिल्कुल नहीं

प्रवासी सम्मेलन को केंद्र में रखकर हुई बैठक में एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने निर्देश दिया कि लान संचालक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखें। लान संचालक बारात मालिकों को लिखित में सूचित करें कि सड़क पर साइड से बारात ले जाएं और आतिशबाजी सहित हर्ष फायरिंग बिल्कुल भी नहीं करें। यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो बारात मालिक के साथ-साथ लान संचालकों पर भी कार्रवाई तय है।

Posted By: Inextlive