- पौड़ी में तीन दिन पहले सिरफिरे युवक की करतूत का शिकार हुई थी छात्रा

- छात्रा को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया सफदरजंग अस्पताल

RISHIKESH: पौड़ी में सिरफिरे युवक की करतूत का शिकार हुई छात्रा को बुधवार को एम्स ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस के जरिये सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली रेफर कर दिया गया। छात्रा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना को लेकर लोगों में रोष थम नहीं रहा है। घटना से नाराज लोगों ने पौड़ी में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया।

छात्रा की हालत बनी है नाजुक

पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पर तीन दिन पहले एक सिरफिरे युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। हमले में झुलसी छात्रा का ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार चल रहा था। ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ। हरीश थपलियाल ने बताया कि छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उस दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उच्च चिकित्सा प्रणाली और दो चिकित्सकों की देखरेख में एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया। छात्रा का शरीर साठ से सत्तर फीसद झुलसा बताया जा रहा है। एक रोज पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर छात्रा का हाल जानने के बाद उसका इलाज सरकारी खर्च पर करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद छात्रा को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई। इधर, कफोलस्यूं पट्टी के कई गांवों के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

Posted By: Inextlive