हाल ही में जब पूनम पाण्‍डे पर ये इल्‍जाम लगा कि उनकी प्रोवोकिंग पिक्‍चर्स के चलते रेप जैसे क्राइम बढ़े हैं तो वो भड़क गयीं और कहा कि ऐसे क्राइम्‍स के लिए उन्‍हें ब्‍लेम करना गलत है. सच तो ये है कि अगर मैन सेक्‍सुअल सेटिस्‍फेक्‍शन देने वाले कंटेंट को इजीली एक्‍सेस कर सकेंगे तो ऐसे क्राइम में कमी जरूर आयेगी.


पूनम पाण्डे ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में नहीं आयीं थीं तो क्या ऐसे क्राइम नहीं होते थे. उनका मानना है कि मर्दों को सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन देने वाले माडियम यदि घरों में मिलें या उन्हें इजीली एक्सेसेबल बनाया जाए तो ऐसे क्राइम में निश्चित तौर पर कमी आ सकती है. दरसल कुछ लोगों ने कहा थ कि हाल ही में मुंबई की एक फोटो जनर्लिस्ट के साथ हुए गैंग रेप के लिए पूनम जैसी महिलायें रिस्पांसिबल हें जो अपनी प्रोवोकिंग पिक्चर्स के साथ लोगों के सामने आती हैं. इस इल्जाम से पूनम काफी नाराज हैं उनका कहना ये बेहद गलत चार्ज है.   
पूनम का कहना है कि वो लोग जो ऐसी सिचुएशन में नहीं हैं कि किसी फीमेल की क्लोजनेस हासिल कर सके इस तरह के क्राइम करते हैं .ण्ेसे में अगर उनके लिए इरॉटिक कंटेट इजी एक्सेस होगा तो वो रेप जैसे क्राइम से दूर हटेंगे.पूनम चाहती हैं कि ऐसे लोगों के लिए बियर बार और डांस बार जैसे कल्चर का चालू रहना बेहद जरूरी हैं क्योंकि ऐसे क्राइम फ्रसटेशन के कारण भी होते हैं.

Posted By: Kushal Mishra