क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध शराब तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को

नवाबगंज टोल के पास से 38 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: होली में अभी 15 दिन बाकी है। मगर अवैध शराब तस्करों ने दूसरे प्रदेश से कम कीमत में शराब लाकर बेचने का खेल शुरू कर दिया है। रविवार रात क्राइम ब्रांच ने नवाबगंज थाने की पुलिस के सहयोग से अवैध शराब तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा। इनके पास से हरियाणा निर्मित 38 पेटी इंग्लिश शराब मिली।

पुलिस लाइंस स्थित सभागार में एसपी गंगापार नरेन्द्र प्रताप सिंह व आईपीएस धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में गजेन्द्र सिंह उर्फ पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह निवासी शुकुलपुर काछा थाना जेठवारा प्रतापगढ़ गिरोह का सरगना है। इसके साथ अशोक कुमार शुक्ला निवासी लालगंज, सूर्या सिंह उर्फ सत्यम सिंह निवासी करछना, विपिन सिंह निवासी भगौरा प्रतापगढ़, मनीष कुमार पटेल निवासी जेठवारा, सत्यम सिंह जनपद रायबरेली भी पकड़े गए हैं। गजेन्द्र सिंह पुलिस को बताया कि वह अवैध शराब तस्करी में पिछले कई सालों से लिप्त है। वह हरियाणा निर्मित इंग्लिश शराब 450 रुपए में लेता था। वहां से ट्रकों में लाद कर यूपी लाता था। रविवार को नवाबगंज के रास्ते 38 पेटी शराब लेकर आ रहा था। इसे पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया। आईपीएस धवल जायसवाल ने बताया कि सरगना गजेन्द्र सिंह पर जेठवारा व नवाबगंज में, सत्यम सिंह पर रायबरेली कोतवाली में दो व नवाबगंज में एक मामला दर्ज है।

Posted By: Inextlive