एसएसपी ने शुरू करवाई जांच, रिपोर्ट मिलते ही दर्ज होगा वाहन कटान का मुकदमा

मवाना में क्राइम ब्रांच के सिपाही चला रहे थे वाहन कटान कमेला

Meerut। मवाना में वाहनों के कटान का कमेला चलाते वक्त पकड़े गए तीन लोगों ने बताया कि क्राइम ब्रांच के चार सिपाहियों की सेटिंग से वह कई प्रदेशों से चोरी की गई लग्जरी गाडि़यों का खुलेआम कटान करते थे। इसके बाद स्पेयर पार्ट्स सोतीगंज में बेच देते थे।

दर्ज होगा मुकदमा

एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्राइम ब्रांच के सिपाही मवाना में वाहन कटान करवा रहे हैं। उन्होंने सिपाहियों के खिलाफ जांच शुरू करवा दी है। जांच रिपोर्ट मिलते ही सिपाहियों पर वाहन कटान का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

रेस्टोरेंट में वसूली

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पल्लवपुरम में एक रेस्टोरेंट में क्राइम ब्रांच के चार सिपाहियों ने उनसे वाहन कटान करने के नाम पर दो लाख रुपये वसूले थे। जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था।

Posted By: Inextlive