- सीनियर एसपी विकास वैभव की पहली क्राइम मीटिंग

PATNA : एसएसपी विकास वैभव ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग संडे को की। इसमें सिटी एसपी से लेकर पटना जिला के सभी पुलिस आफिसर्स शामिल हुए। इसमें क्राइम क्रंट्रोल के साथ साथ लोगों के साथ अच्छा बिहेव करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा पुलिस वालों को वसूली के काम से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। एफआईआर नहीं करने की कंलेन मिली तो सीधे थानेदार पर कार्रवाई होगी। सड़क जाम करने वालों पर कोई रियायत नहीं करने को भी बोला गया और किसी भी हाल में पुलिस वालों को किसी के पक्ष में नहीं रहने की चेतावनी दी गई। एसएसपी ने सभी थानेदारों को उनके एरिया के टेन टॉप अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

इलेक्शन को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी और शराब की अवैध बिक्री को हर हाल में रोकने का प्रयास करने का आदेश दिया। वहीं लाउडस्पीकर एक्ट के वॉयलेसन करने वालों पर कार्रवाई, इंक्रोचमेंट हटाकर ट्रैफिक को स्मूथ करने को प्रायरिटी पर रखा गया। इसके अलावा सीनियर सिटीजन सेल सभी थानों में सही से चले इसका ख्याल रखा जाए। एसएसपी ने बताया कि क्राइम को हर हाल में कम करना प्रायोरिटी है।

Posted By: Inextlive