-सिटी में बढ़ा क्राइम ग्राफ, एक ही दिन में दो हत्या, रेप, चोरी समेत कई वारदातों से दहला शहर

-पुलिस क्रिमिनल्स पर नकेल कसने में हुई फेल, पब्लिक अपनी सेफ्टी को लेकर है परेशान

VARANASI: इन दिनों घर से बाहर निकलते ही लोगों को प्रचंड गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है। डेली मौसम का पारा चढ़ता ही जा रहा है तो इसी के साथ शहर में क्राइम का पारा भी बढ़ गया है। यूं कहें तो चुनाव खत्म होते ही क्रिमिनल्स फ्री हुए तो वारदातों में इजाफा होने लगा लेकिन इधर कुछ दिनों से एक के बाद एक हो रही वारदातों ने सबको शॉक्ड कर दिया है। रविवार को भी सिटी के अलग-अलग इलाकों में हुई वारदातों ने पुलिस की वर्किंग स्टाइल पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

कौन करेगा काबू?

ये सवाल बड़ा है कि बनारस में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को कौन काबू में करेगा? बदायूं की वारदात के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हालांकि यूपी सरकार सख्त कदम उठाने की बात कर रही है। लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। रविवार की ही घटना को ले लें तो मंडुवाडीह में एक महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई फिर उसका गला काटकर डेड बॉडी की पहचान छिपाने के लिए उसे तेजाब से जला दिया गया। इसके अलावा सारनाथ में दिनदहाड़े एक मासूम बच्चे को मारकर घर की खिड़की पर टांग दिया गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। सोमवार को भीमंडुवाडीह में एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया। एक सप्ताह के अंदर दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें सामने आई। शर्मनाक बात ये है कि इतनी वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अधिकतर मामलों में अब तक खाली हैं।

हाल में हुई वारदात

क् जून-मंडुवाडीह में महिला की सिर कटी लाश मिली, रेप के बाद हत्या की आशंका।

क् जून-सारनाथ में पांच साल के मासूम की गला दबाकर मर्डर।

ख्म् मई-शिवपुर व भेलूपुर में महिलाओं के गले से उड़ाई चेन और मंगलसूत्र।

क्9 मई-क्रिमिनल्स ने चोलापुर में कारोबारी को गोली मारकर लूटे भ्0 हजार रुपये कैश।

क्9 मई-लंका में चोरों ने तीन घरों से उड़ाया लाखों का माल।

क्8 मई-चोरों ने मिर्जामुराद में गैस गोदाम का ताला तोड़कर उड़ाये लाखों रुपये।

क्7 मई-शिवपुर में उचक्कों ने उड़ाई महिला की चेन।

पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है। जितनी भी वारदातें हुई हैं उनके आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

राहुल राज, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive