- जिले में हर रोज एक क्राइम, मर्डर और लूट हुए आम

- एक महीने में 13 लोगों की हत्या, 14 लोगों से लूटपाट

GORAKHPUR: लोकसभा उपचुनाव के बाद शासन ने भले ही जिले का डीएम व पुलिस कप्तान बदल दिया लेकिन शहर का अमनचैन एक बार फिर छिनने लगा है। बिल में दुबके बदमाशों के असलहे फिर से गरजने लगे हैं। वहीं, अपराधियों का पसीना छुड़ाने वाली पुलिस के ही पसीने छूटने लगे हैं। बेखौफ बदमाश ताबड़तोड़ हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक महीने में ही 13 लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, 14 लूट की वारदातें भी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही हैं।

पुलिस पर उठने लगे सवाल

हालांकि, इस बीच बढ़ी हत्या व लूट की अधिकांश घटनाओं का पुलिस ने वर्कआउट कर लिया है। पेंडिंग चल रहे मामलों को भी पुलिस जल्द से जल्द वर्कआउट करने का दावा कर रही है। बावजूद इसके अप्रैल में बढ़े क्राइम ग्राफ को देखते हुए गोरखपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है। दबे जुबान से लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि जिले के नए कप्तान के आते ही अपराधी जहां बेखौफ हो गए हैं, वहीं पुलिस बेबस होती जा रही है।

बॉक्स

यह सही है कि इस बीच हत्या की घटनाएं लगातार हुई हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा कर दिया गया है। शेष बचे मामलों पर भी टीम काम कर रही है। जल्द ही फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कानून व्यवस्था किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।

- शलभ माथुर, एसएसपी

पहले कंट्रोल में थे हालात

वहीं, पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के कार्यकाल के आखिरी 20 दिन एक मार्च 2018 से 20 मार्च तक जिले में जहां 6 लूट की घटनाएं हुई। वहीं, दो हत्या की घटनाएं हुई। ऐसे में साफ जाहिर है कि एसएसपी बदलते ही जिला पुलिस फिर से सुस्त हो गई है और अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। हालांकि नए एसएसपी शलभ माथुर यहां कार्यभार संभालने के साथ कानून व्यवस्था सुधारने से लेकर बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

बीते एक महीने हत्या की वारदातें

15 अप्रैल 2018: गुलरिहा के हरसेवकपुर में दावत के दौरान दोस्तों ने ही युवक की गोली मारकर कर दी हत्या।

10 अप्रैल 2018: झंगहा के गजाईकोल गांव की पुलिया के पास रिटायर्ड दरोगा जयहिंद यादव और उनके बेटे नागेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या।

8 अप्रैल 2018: शाहपुर एरिया के जंगल तुलसीराम, बिछिया में प्रॉपर्टी डीलर संतोष की गोली मारकर हत्या।

7 अप्रैल 2018: चिलुआताल एरिया के रामपुर चक मोहल्ला निवासी विकास चौधरी का भरी दोपहरी मर्डर।

6 अप्रैल 2018: पीपीगंज कस्बा निवासी तैयबुनिशा की हत्या, बापू इंटर कॉलेज के पीछे बाग में डेडबॉडी मिली।

3 अप्रैल 2018: रेलवे प्रेस में कर्मचारी की भरी दोपहरी संदिग्ध हालत में जलकर मौत के बाद हत्या का केस।

1 अप्रैल 2018: गोरखनाथ एरिया में युवती की जलाकर हत्या। पुलिस कर रही जांच पड़ताल।

29 मार्च 2018: गोला के पकवा में अभिषेक नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

27 मार्च 2018: सहजनवा एरिया में एक बुजुर्ग की हत्या करके डेडबॉडी फेंकी गई।

23 मार्च 2018: पिपराइच कस्बे के पास राधेश्याम गोंड की सिर कूंचकर हत्या करके फेंकी डेडबॉडी मिली।

23 मार्च 2018: पीपीगंज के जंगल कौडि़या में लापता युवक की पेड़ से लटकती मिली थी।

21 मार्च 2018: गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव में कुएं में हत्या कर फेंकी गई एक युवक की मिली थी लाश।

लूट की घटनाएं

16 अप्रैल 2018: चौरीचौरा में महिला से दो लाख की लूट।

16 अप्रैल 2018: तिवारीपुर के बसिहाडीह में युवक से बदमाशों ने बाइक लूटी।

9 अप्रैल 2018: गुलरिहा एरिया के भटहट बाजार कस्बे में महिला से 30 हजार रुपए की लूट।

8 अप्रैल 2018: शाहपुर एरिया के पथरा, प्रोफेसर कॉलोनी में मॉर्निग वाक पर निकली महिला की चेन लूटी।

7 अप्रैल 2018: सहजनवा कस्बे के वार्ड नंबर नौ पिपरा में महिला से बदमाशों ने चेन लूटी।

6 अप्रैल 2018: बडहलगंज के कुरांव गांव के पास रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 30 हजार की लूट।

6 अप्रैल 2018: बरगदवां चौराहे पर स्थित एटीएम से पैसे निकाल लौट रहे युवक से बदमाशों ने दस हजार रुपए लूटे।

5 अप्रैल 2018: खोराबार एरिया के गायघाट में शराब कारोबारी सुनील यादव से 53 हजार की लूट।

9 अप्रैल 2018: गुलरिहा एरिया के भटहट बाजार कस्बे में महिला से 30 हजार रुपए की लूट।

8 अप्रैल 2018: शाहपुर एरिया के पथरा, प्रोफेसर कॉलोनी में मॉर्निग वाक पर निकली महिला की चेन लूटी।

7 अप्रैल 2018: सहजनवा कस्बे के वार्ड नंबर नौ, पिपरा में महिला से बदमाशों ने चेन लूटी।

5 अप्रैल 2018: खोराबार एरिया के गायघाट में शराब कारोबारी सुनील यादव से 53 हजार की लूट।

23 मार्च 2018: खोराबार के कुसम्ही जंगल में तीन बदमाशों ने डॉक्टर पर हमला कर सोने की चेन, सात हजार रुपए नकद व मोबाइल लूट लिया।

21 मार्च 2018: गगहा इलाके के रियावं के पास वसूली कर लौट रहे फर्म के एरिया मैनेजर से बदमाशों ने असलहे के बल पर 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

वर्जन

Posted By: Inextlive