1 जनवरी 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक के आंकड़े है डरावने

महिला हत्या के बढ़ते ग्राफ से दून पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज

देहरादून,

देवभूमि में अपराध का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। खासतौर से हत्या के मामलों में यह वर्ष दून पुलिस की लगातार परीक्षा लेता रहा। पिछले वर्ष की तुलना में दून में महिला हत्या के मामलों में दोगुना से ज्यादा इजाफा हुआ है। इससे लोगों में असुरक्षा की भावना देखने को मिली। हत्या के मामले सुलझाना जहां पुलिस के लिए चुनौती साबित हुआ तो वहीं क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हुए। ऐसे में 2019 में पुलिस के लिए क्राइम के गा्रफ को सुधारने का बड़ा चैलेंज सामने है। खासकर महिलाओं के मामलों में सबसे ज्यादा तस्वीर भयानक नजर आ रही है।

महिला हत्या के मामले दोगुने

2018- 12

2017- 5

2016- 8

दून में महिलाओं के साथ हिंसक वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दून पुलिस महकमे में महिला अधिकारी को जिम्मेदारी मिलने के बाद भी महिलाओं के साथ हो रही वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

10 माह में 26 मर्डर

2018- 26

2017-17

2016-27

न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी शहर में सेफ नहीं हैं। पिछले तीन वर्ष में 2016 में हत्या से सबसे ज्यादा मामले सामने आए, 2017 में हत्या के मामलों पर अंकुश रहा लेकिन इस वर्ष फिर हत्या की वारदातों का ग्राफ बढ़ता दिखा।

--------------------------

प्रदेश में भी बढ़े हत्या के मामले

2018- 154

2017- 140

2016- 155

दून के साथ ही देवभूमि में भी पिछले वर्ष की तुलना में हत्या के मामलों में इजाफा देखा गया। हालांकि, वर्ष 2016 में ज्यादा मामले सामने आए थे। 2017 में जरूर अपराध पर लगाम लगी।

इस वर्ष हरिद्वार में सबसे ज्यादा मर्डर

हरिद्वार- 55

यूएसनगर - 35

देहरादून -26

महिला हत्या के मामले

2018- 42

2017-47

2016-46

-------------------------------

दून में 3 हत्या के बड़े मामले -

पत्नी को चाकू से गोद डाला था

- 25 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के बंदरवाली गली में जयप्रकाश ने अपनी पत्‍‌नी प्रेमलता को चाकू से गोद दिया। हत्या को खुदकुशी दिखाने के लिए जयप्रकाश ने पत्नी की कलाई भी काट दी और फरार हो गया। जयप्रकाश रेलवे स्टेशन पर चाय की ठेली लगाता है, जबकि प्रेमलता घर पर ही सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। पुलिस के मुताबिक प्रेमलता किटी में काफी पैसे लगा चुकी थी। किटी की देनदारी निपटाने में पति को मकान का कुछ हिस्सा भी बेचना पड़ा था, इसे लेकर दोनों में झगड़ा होता था।

----------------------------------------

अवैध संबंधों के शक में हत्या

--बीते 7 दिसंबर को एक अधेड़ का शव पटेलनगर थाने के तुंतोवाला के जंगल में पड़ा मिला। मृतक के सिर में गहरे घाव थे और नाक कटी हुई थी। मृतक की पहचान नवीन उप्रेती निवासी पाटियो मोहब्बेवाला के रूप में हुई थी, जो प्लंबर का काम करता था। नवीन की हत्या में अवैध संबंध के एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

---------------------------------------

दो पक्षों की भिड़ंत ने ली थी एक जान

16 नवंबर की रात कोतवाली के मुस्लिम कॉलोनी में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। विवाद की वजह एक नाबालिग को अगवा करना बना था, जिसकी सकुशल बरामदगी के बाद भी दो पक्षों में झगड़ा हो गया और एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी जेल में है।

Posted By: Inextlive