-पीडि़त सपा के एक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

-बंद परिचित से मुलाकात करने गए थे जिला जेल

देवरिया जेल में बाहुबली अतीक अहमद द्वारा बिल्डर की पिटाई किये जाने का मामला थमा नहीं था कि बनारस के जिला जेल में मुलाकात करने के लिए पहुंचे सपा के एक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष पर कातिलाना हमला किया गया। बुधवार की दोपहर जेलर के सामने हत्यारोपियों ने मुलाकाती पर जमकर डंडे बरसाए। बंदीरक्षकों ने किसी तरह उसे बचाया। पीडि़त ने कैंट थाने में हमले के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चर्चित सपा नेता प्रभु साहनी हत्याकांड में आरोपी जिला जेल में बंद हैं।

घेरकर हुई पिटाई

सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अमिक अहमद उर्फ इशान बुधवार की दोपहर दो बजे जिला जेल में बंद परिचित राहुल यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों में बातचीत चल ही रही थी कि प्रभु साहनी हत्याकांड के आरोप में यहां बंद शातिर अपराधी रिजवान अंसारी उर्फ पप्पू की उससे देखा देखी हो गई। आरोप है कि उसी समय में रिजवान, अफरोज अंसारी समेत तीन-चार अन्य साथियों ने अमिक अहमद की घेरे कर लाठी डंडे और लात घूसों से पिटाई की। सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पीडि़त का आरोप है कि जेलर पीके त्रिवेदी के सामने बंदियों ने कातिलाना हमला किया। यही नहीं, जान से मारने की धमकी तक दी गई है। इस घटना पर जेलर पीके त्रिवेदी ने बताया कि बंदियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, कैंट इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Posted By: Inextlive