-कैंट रेलवे स्टेशन छोर से एयरफोर्स कैंपस में कूदा,

सिक्योरिटी एजेंसियों ने की रात भर की पूछताछ, कैंट पुलिस को सौंपा

एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आंतकियों को मौत की नींद सुलाने वाले एयरफोर्स पर पूरे देश की नजर है। विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है तो वहीं आंतकियों के निशाने पर एयरफोर्स कैंपस भी है। जिसकी सिक्योरिटी टाइट भी की गई है। ऐसे में बनारस में हुई घटना ने सभी को सकते में डाल दिया। कैंटोनमेंट स्थित एयरफोर्स कैंपस की सिक्योरिटी में बड़ी चूक सामने आई है। मंगलवार की रात एक संदिग्ध युवक सिक्योरिटी को धता बताते हुए कैंट रेलवे स्टेशन छोर से दीवार फांदकर कैम्पस में प्रवेश कर गया। एयरफोर्स कैंपस की निगरानी में तैनात जवानों ने सीसीटीवी फुटेज में देखकर एलार्म बजाया तो हड़कम्प मच गया। जवानों ने पोजीशन ले लिया और तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।

सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट

एयरफोर्स कैम्पस में संदिग्ध के घुसने की जानकारी मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्ना हो गयीं। बारी-बारी सेना सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की है। बुधवार की भोर में युवक को कैंट पुलिस को सौंप दिया गया। कैंट रेलवे स्टेशन छोर से युवक दीवार फांदकर अंदर इंट्री किया तब तक सीसीटीवी से मानिटरिंग कर रहे सैन्य कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और एलार्म बजा दिया। इसके बाद युवक भागने के चक्कर में कंटीले तार से फंसकर गिर गया। उसका पैर चोटिल हो गया। युवक ने अपना नाम राजू पाल निवासी सोनिया का बताया है। जब स्थिति सामान्य हुआ तब उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस इसे मानसिक रूप से बीमार बता रही है। इस घटना के बाद एयरफोर्स कैम्पस की सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। कैम्पस की दीवारों पर चेतावनी लिखा गया है कि कैम्पस में किसी संदिग्ध को देखते ही गोली मार दी जाएगी।

भी मान रही है।

Posted By: Inextlive